Home » News » Mobile Phones » ओप्पो F1s स्मार्टफ़ोन को खरीदने का है अच्छा मौका, मिल रहा है डिस्काउंट के साथ
ओप्पो F1s स्मार्टफ़ोन को खरीदने का है अच्छा मौका, मिल रहा है डिस्काउंट के साथ
By
Kulveer Sharma |
Updated on 09-Dec-2016
HIGHLIGHTS
HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके इस स्मार्टफ़ोन पर 10% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी पाया जा सकता है.
हम सब जानते ही हैं कि, ओप्पो अपने फ़ोन को कैमरे के लिहाज़ से काफी स्पेशल मानता है. कंपनी के ज्यादातर स्मार्टफोंस कैमरा सेंट्रिक होते हैं. अगर आप भी ओप्पो के फोंस को पसंद करते हैं और काफी दिनों से इसे लेने के बारे में सोच रहे थी तो अब आपके लिए ये एक अच्छा मौका है. दरअसल स्नैपडील ओप्पो F1s स्मार्टफ़ोन पर डिस्काउंट दे रही है.
अगर स्नैपडील पर मौजूद जानकारी के बारे में बात करें तो ओप्पो F1s स्मार्टफ़ोन के 32GB गोल्ड वेरियंट की ओरिजिनल कीमत Rs. 18,990 है और स्नैपडील इस पर 11% का डिस्काउंट दे रही है. इस डिस्काउंट के बात इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 16,990 है. साथ ही HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके इस स्मार्टफ़ोन पर 10% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी पाया जा सकता है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स की बात करे तो, स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की HD 720p IPS डिस्प्ले मौजूद है. यह कोर्निंग ग्लास से सुरक्षित है. इसमें मीडियाटेक MT6750 64 बिट ओक्टा कोर प्रोसेसर और 3GB की रैम दी गई है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में आपको 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. बता दें कि फ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है.
इसके अलावा इसमें 13MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ और 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. बता दें कि फ़ोन में आपको 3075mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है. साथ ही बता दें कि यह एक 4G LTE डिवाइस है. हालाँकि कंपनी कई बार कह चुकी है कि यह स्मार्टफ़ोन अब तक का सबसे शानदार सेल्फी फ़ोन होने वाला है. इसके कनेक्टिव्हिटी के बारे में बात करें, तो इसमें दोन नैनो सिम कार्ड्स के लिए ट्रिपल कार्ड स्लॉट दिए है. साथ ही इसमें 4G VoLTE, वायफाय 802.11 a/b/g/n, ब्लूटुथ 4.1, OTG सपोर्ट और USB 2.0 सपोर्ट दिया है.
इसे भी देखें: भारत में 8 अप्रैल को लॉन्च होगा आईफ़ोन SE
Survey✅ Thank you for completing the survey!
इसे भी देखें: बिना रजिस्ट्रेशन के अमेज़न इंडिया से ख़रीदे फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस ये सस्ता स्मार्टफ़ोन