OPPO F17 Pro स्मार्टफोन को 2 सितम्बर को किया जाने वाला है लॉन्च, जानिये क्या हो सकती है कीमत

OPPO F17 Pro स्मार्टफोन को 2 सितम्बर को किया जाने वाला है लॉन्च, जानिये क्या हो सकती है कीमत
HIGHLIGHTS

अभी हाल ही में OPPO F17 Pro स्मार्टफोन के लिए एक आधिकारिक टीज़र को सामने रखा गया था

इसके बाद अब अमेज़न इंडिया पर देखा जा सकता है कि इस मोबाइल फोन को 2 सितम्बर को शाम 7 बजे लॉन्च किया जाने वाला है

इस मोबाइल फोन को एक क्वाड कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है

अभी हाल ही में OPPO F17 Pro स्मार्टफोन के लिए एक आधिकारिक टीज़र को सामने रखा गया था, इसके बाद अब अमेज़न इंडिया पर देखा जा सकता है कि इस मोबाइल फोन को 2 सितम्बर को शाम 7 बजे लॉन्च किया जाने वाला है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि OPPO F17 Pro मोबाइल फोन की लॉन्च डेट सामने आ चुकी है। इस मोबाइल फोन को एक क्वाड कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इसमें आपको एक स्क्वायर प्लेट मिल रही है। यह देखने में कुछ कुछ iPhone की नई सीरीज की तरह लग रहा है। 

इसके अलावा आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको 7.48mm थिन बॉडी मिल रही है, इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इसमें आपको मात्र 164 ग्राम का ही वजन मिल रहा है, अर्थात् ऐसा भी कहा जा सकता है कि इसमें आपको काफी कम वेट मिलने वाला है। वहीँ इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.43-इंच की Super AMOLED स्क्रीन भी मिल रही है, साथ OPPO F17 Pro मोबाइल फोन में आपको एक बढ़िया बैटरी के साथ ही इसमें VOOC 4.0 की सपोर्ट और 30W की फ़ास्ट चार्जिंग भी मिल रही है। 

अगर अन्य कुछ स्पेक्स आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है, इस कैमरा को आप एक स्क्वायर प्लेट पर देख सकते हैं, यहाँ तस्वीर में भी आप इसे देख सकते हैं, इसके अलावा फोन में आपको एक 48MP का सेंसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको फ्रंट पर एक 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। इस मोबाइल फोन को 6 अलग अलग रंगों में लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा फोन की शुरूआती कीमत Rs 25,000 के आसपास हो सकती है। हालाँकि अभी तक कीमत के बारे में या स्पेक्स के बारे में आधिकारिक तौर पर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। 

Oppo F17 Pro specifications

Oppo F17 Pro को पतला और लाइटवेट डिज़ाइन दिया जाएगा। फोन में 6.4 इंच की फुल HD+ AMOLED स्क्रीन मिलेगी और इसका रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल होगा। स्क्रीन के टॉप पर ड्यूल-होल कटआउट दिए जाएंगे जिसमें दो सेल्फी कैमरा मिलेंगे। फोन को मैट ब्लैक, मैजिक ब्लू और मेटैलिक व्हाइट विकल्प में उतारा जाएगा।  

F17 Pro मीडियाटेक हीलियो P95 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा। फोन Android 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर काम करता है। Oppo F17 Pro में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें एक 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेन्सर मिलेगा। फोन के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का एक कैमरा मिलेगा और दूसरा कैमरा 2MP डेप्थ सेन्सर होगा। रियर कैमरा से 30FPS पर 4K UHD रिकॉर्डिंग की जा सकती है। फोन में 4,000mAh की बैटरी मिलेगी और यह VOOC 4.0 से 30W चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

गौरतलब ही कि, OPPO की F सीरीज में अभी कुछ समय पहले ही OPPO F15 को भी लॉन्च किया था। नए #OPPO F15 स्मार्टफोन का वजन 172 ग्राम है, और यह मात्र 7.9mm थिन है। इसके अलावा इसके आस्पेक्ट रेश्यो की बात करें तो यह 20:9 के साथ आता है, जो इस मोबाइल फोन को एक बेहतर एर्गोनोमिक्स देता है, और इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक बड़ी 6.4-इंच की स्क्रीन मिल रही है, जिसे आप आसानी से अपने एक हाथ से भी इस्तेमाल कर सकते हैं, अर्थात् आप इससे आसानी से सिंगल हैंडेड ऑपरेशन भी कर सकते हैं। OPPO F15 स्मार्टफोन में आपको एक FHD+ AMOLED स्क्रीन मिल रही है, जो 2400X1080 पिक्सेल के साथ आती है। यह AMOLED तकनीकी न केवल कम पॉवर खपत करती है, इसके अलावा आपको डीपर और ज्यादा वाइब्रेंट कलर भी ऑफर करती है। यह मोबाइल फोन एक 90.7 परसेंट स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ आता है, इसके अलवा बिंज वॉचर्स के लिए फोन एक Widevine L1 सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जिसके माध्यम से यूजर्स YouTube, Netflix या Amazon Prime विडियो Full HD में देख सकते हैं। इसका मतलब है कि आपको एक डिवाइस मिल रहा है, जिसमें आपको एक बड़ी डिस्प्ले मिल रही है, वन हैंडेड ऑपरेशन इसमें आसानी से किये जा सकते हैं, इसके अलावा यह काफी थिन भी है। 

OPPO F15 स्मार्टफोन को काफी बढ़िया दिखने के लिए यानी एक शानादर लुक के लिए डिजाईन किया गया है। इसके बाद भी इसमें आपको वह सब मिल रहा है, जिसकी आपको जरूरत है। क्वाड-कैमरा सेटअप में आपको मिनिमलिस्ट डिजाईन मिल रहा है, इसके अलावा इसमें फोन में फ़्लैशलाइट को कुछ इस तरह से रखा गया है, जो कैमरा ऐरे शेप से काफी मेल खाती है। इसके अलावा इसकी डेकोरेटिव रिंग कैमरा के सरफेस को भी रेज कर देती हैं, इससे लेंस पर आने वाले स्क्रैच आदि को कम करने भी हेल्प मिलती है। 

नोट: हमारा नया रिचार्ज पेज देखने के लिए यहाँ क्लिक करें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo