18 मई से भारत में सेल के लिए उपलब्ध होगा Oppo F11, ये है कीमत और ऑफर्स
मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर से लैस है Oppo F11
Oppo F11 की कीमत में पहले ही है 2,000 रुपये की कटौती
48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर की है मौजूदगी
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने इस बात की घोषणा कर दी है कि भारत में Oppo F11 को 18 मई से सेल पर उतारा जायेगा। मार्च 2019 में लॉन्च Oppo F11 Pro के साथ ही कंपनी ने Oppo F11 को VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 के साथ पेश किया था। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक Oppo F11 की कीमत में सेल से पहले ही बदलाव किया जायेगा। यह फ़ोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आता है।
Surveyडिवाइस को सभी स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराने के साथ कंपनी इसे अपने खास ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर पर भी उपलब्ध कराएगी। Oppo F11 ग्रेडिएंट फिनिश के साथ फ्लोराइट पर्पल और मार्बल ग्रीन रंग में उपलब्ध होगा।
Oppo F11 की भारत में कीमत, लॉन्च ऑफर्स
Oppo F11 सम्बन्धी कंपनी के एक प्रेस रिलीज़ के मुताबिक भारत में डिवाइस की प्री-बुकिंग ऑर्डर शुरू हो चुके हैं। भारत में यूज़र्स इसे 17,990 रुपये की कीमत में खरीद सकेंगे जिसमें उन्हें 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट मिलेगा। वहीँ इसे 19,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब बात लॉन्च ऑफर्स की करें तो डिवाइस के प्री-ऑर्डर करने या पहली सेल में स्मार्टफोन खरीदने वाले यूज़र्स को Reliance Jio की ओर से 7,050 रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।
साथ ही "वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट", अतिरिक्त एक्सचेंज बेनिफिट और बिना ब्याज वाली ईएमआई के बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। Paytm Mall से फोन खरीदने वाले यूज़र्स को 3,600 रुपये का कैशबैक ऑफर मिलेगा।
Oppo F11 के ये हैं खास स्पेसिफिकेशन
ओप्पो एफ11 में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है। यह 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90.90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी है जो VOOC Flash Charge 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है। पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओेएस 6.0 पर चलेगा।
पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर काम करेगा। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Oppo F11 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी (वाी-फाई 5), ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।फोन में जान फूंकने के लिए 4,020 एमएएच बैटरी दी गई है जो वूक फ्लैश चार्ज 3.0 फास्ट चार्जिंग, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile