90Hz डिस्प्ले और Dimensity 720 चिपसेट के साथ Oppo A53 5G को किया गया लॉन्च

90Hz डिस्प्ले और Dimensity 720 चिपसेट के साथ Oppo A53 5G को किया गया लॉन्च
HIGHLIGHTS

Oppo A53 5G को किया गया लॉन्च

Dimensity 720 चिपसेट के साथ आया Oppo A53 5G

1,299 Yuan लगभग Rs 14,600 में लॉन्च हुआ ओप्पो का नया फोन

Oppo ने चीन में Oppo A53 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है जो कि Oppo A53 का 5G वर्जन है जिसे इस साल कुछ बदलावों के साथ पेश किया गया था। Oppo A53 5G के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,299 Yuan लगभग Rs 14,600 रखी गई है। डिवाइस का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी आया है और फोन को आप पर्पल, लेक ग्रीन और ब्लैक रंगों में खरीद सकते हैं।

Oppo A53 5G Specifications

Oppo A53 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट की 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है और इसका टच सैंपलिंग रेट 120Hz तथा एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 720 चिप द्वारा संचालित है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.0GHz है और यह SA/NSA ड्यूल मोड 5जी नेटवर्क सपोर्ट करता है। 5G मॉडल 4GB रैम या 6GB रैम विकल्प में आता है और स्टोरेज के मामले में 128GB विकल्प मिल रहा है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Oppo A53 ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें 16 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर है। डिवाइस के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। फोन के साइड पर फिंगरप्रिंट सेन्सर मिल रहा है।

Oppo A53 5G एंडरोइड 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर काम करेगा और फोन में 4040mAh की बैटरी मिल रही है जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। कनैक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लुटूथ 5, GPS/ GLONASS, USB टाइप-C और 3.5mm हैडफोन जैक दिया जाएगा और इसका मेजरमेंट 162.2 x 75 x 7.9 mm और वज़न 175g है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo