OnePlus Nord N20 को लेकर बड़ी जानकारी आई सामने, जाने कैसा होने वाला है ये शानदार फोन

OnePlus Nord N20 को लेकर बड़ी जानकारी आई सामने, जाने कैसा होने वाला है ये शानदार फोन
HIGHLIGHTS

OnePlus Nord N10 की ही पीढ़ी के कोडनेम ‘Ebba’ की जानकरी लीक हुई है

OnePlus Nord N20 मोबाइल फोन में आपको N10 जैसा ही लुक और फील मिलने वाला है

OnePlus Nord N20 मोबाइल फोन में आपको बैक पर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है

OnePlus Nord N10 की ही पीढ़ी के नए मोबाइल फोन यानी Codename ‘Ebba’ को लेकर एक बड़ी लीक सामने आया है। आपको बता देते है कि OnePlus Nord N10 मोबाइल फोन को Nord N100 के साथ US और यूरोप में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। आपको बता देते है कि आज हम इस फोन की ही पीढ़ी के नए मोबाइल फोन के बारे में आपको कुछ बताने वाले हैं। OnePlus की ओर से OnePlus 9 Series के लॉन्च को लेकर एक इवेंट 23 मार्च को ग्लोबली किया जाने वाला है, जहां इस मोबाइल फोन सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। इस मोबाइल फोन को OnePlus Nord n20 के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है, हालाँकि इसके बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। 

अगर हम एक रिपोर्ट की मानें जो Voice पर OnLeaks के माध्यम से सामने आई है। आपको बता देते है कि OnePlus Nord N10 की ही पीढ़ी के इस मोबाइल फोन को कंपनी की ओर से लगभग अब कुछ महीनों से टीज़ किया जा रहा है। इस फोन का कोडनेम ‘Ebba’ है और इसका मॉडल नंबर EB2101 है, इसे BIS यानी ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैण्डर्ड की वेबसाइट पर देखा जा चुका है, इस बारे में जानकारी 91Mobiles की ओर से सामने आई है। 

OnePlus Nord N10 मोबाइल फोन एक बजट मोबाइल फोन है, इसमें आपको ग्लॉसी प्लास्टिक रियर पैनल मिल रहा है, जो आपको मेटल चेसिस पर मिलेगा। फोन में आपको Nord N10 की ही तरह 8.4 मिलीमीटर थिकनेस मिल रही है। 

The Nord N10 is a budget smartphone and its follow-up will have a glossy plastic rear panel with a metal chassis

अगर हम कुछ फीचर्स की बात करें तो आपको बता देते है कि आपको इस आगामी फोन में यानी N20 में एक 6.49-इंच की डिस्प्ले मिल सकती है, जो N10 के जैसी ही होने वाली है, इसमें आपको एक पंच-होल कटआउट भी मिलने वाला है, जिसमें आपको एक सेल्फी कैमरा मिलने वाला है। फोन में आपको एक 3.5mm का ऑडियो जैक और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है। हालाँकि इसके अलावा फोन में आपको एक तीन कैमरा वाला सेटअप मिलने वाला है, इस मोड्यूल में आपको एक LED Flash भी मिलने वाली है। 

ऐसा भी सामने आ रहा है कि OnePlus Nord N10 मोबाइल फोन की पीढ़ी के नए फोन को इंडिया में लाया जाने वाला है। हलांकि N10 को इंडिया में लॉन्च नहीं किया गया है, हालाँकि ऐसा भी कहा जा सकता है कि इसे भी इंडिया में न लाया जाये। हालाँकि ऐसा माना जा रहा है कि जुलाई महीने में इस मोबाइल फोन को इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है।

OnePlus Nord N20 मोबाइल फोन में आपको एक मीडियाटेक Dimensity 1200 प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है। यह कंपनी का पहला मोबाइल फोन होने वाला है, जो इस प्रोसेसर से लैस है। इस फोन को जून 2021 को लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि अभी भी OnePlus Nord N20 को लेकर अभी भी काफी समय बाकी है, जब इसका लॉन्च होने वाला है। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo