OnePlus के इस बेहद ही शानदार फ्लैगशिप किलर फोन की कीमत हुई है बेहद कम, जानें नया प्राइस

OnePlus के इस बेहद ही शानदार फ्लैगशिप किलर फोन की कीमत हुई है बेहद कम, जानें नया प्राइस
HIGHLIGHTS

OnePlus 8T मोबाइल फोन की कीमत में अब बड़ी कटौती हो चुकी है

इसी के साथ अब OnePlus 8T मोबाइल फोन OnePlus 9R से भी सस्ता हो गया है

आइये जानते है कि आखिर OnePlus 8T मोबाइल फोन को अब आप किस प्राइस में खरीद सकते हैं

OnePlus 8T मोबाइल फोन को इंडिया में प्राइस कट मिला है, आपको बता देते है कि OnePlus 8T मोबाइल फोन के प्राइस में कटौती के बाद अब यह OnePlus 9R से भी ज्यादा सस्ता हो गया है। असल में आपको बता देते है कि OnePlus 8T मोबाइल फोन को इंडिया में 42,999 रुपये के शुरूआती कीमत में लॉन्च किया गया था। हालाँकि अब इस मोबाइल फोन के प्राइस में 4000 रुपये की कटौती हुई है। आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन को इंडिया में अक्टूबर महीने में पिछले साल लॉन्च किया गया था, इस मोबाइल फोन में आपको स्नेपड्रैगन 865 SoC कस सपोर्ट भी मिला था। 

OnePlus 8T का प्राइस कट 

OnePlus की ओर से अब OnePlus 8T स्मार्टफोन के प्राइस में Rs 4000 का बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस मोबाइल फोन को Rs 42,999 के प्राइस में लॉन्च किया गया था, हालाँकि अब इसके प्राइस में Rs 4000 की बड़ी कटौती हुई है। अब आप 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को Rs 38,999 की शुरूआती कीमत में लिया जा सकता है। हालाँकि इतना ही नहीं अगर आप इस मोबाइल फोन का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल लेना चाहते हैं तो आपको यह अब Rs 45,999 के स्थान पर मात्र Rs 41,999 में मिलने वाला है। इस नए प्राइस को आप अमेज़न इंडिया और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इसका मतलब है कि अब आपको OnePlus 8T मोबाइल फोन अमेज़न इंडिया और कंपनी की ऑनलाइन वेबसाइट पर सस्ते में मिलने वाला है। 

OnePlus 8T officially launched in India

OnePlus 8T Specs

ड्यूल-सिम (नेनो) OnePlus 8T एंडरोइड 11 पर आधारित OxygenOS 11 पर काम करता है। डिवाइस में 6.55 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है और यह एक Fluid AMOLED डिस्प्ले दी गई है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz, एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन स्नैपड्रैगन 865 SoC, एड्रेनो 650 GPU और 12GB LPDDR4X रैम मिलती है।

OnePlus 8T में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 प्राइमरी सेन्सर है और इसका अपर्चर f/1.7 है, दूसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल Sony IMX481 सेन्सर है और तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेन्सर है और चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेन्सर है। फोन के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेन्सर मिलेगा जो f/2.4 लेंस के साथ आएगा। सेल्फी कैमरा को डिस्प्ले के टॉप लेफ्ट कोर्नर पर पंच-होल में रखा जाएगा।

OnePlus 8T में 256GB का UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगा जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता है। कनैक्टिविटी के लिए 5G, 4G, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लुटूथ 5.1, GPS, NFC, Glonass और USB Type-C पोर्ट मिलेगा। OnePlus 8T में 4,500mAh की बैटरी दी गई है और यह Warp Charge 65 चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यह 39 मिनट में फोन को 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है और 15 मिनट में डिवाइस को 58 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है। डिवाइस का मेजरमेंट 160.7×74.1×8.4mm है और इसका वज़न 188 ग्राम है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo