Upcoming OnePlus 7T की बैटरी, कैमरा, डिस्प्ले की जानकारी लीक

Upcoming OnePlus 7T की बैटरी, कैमरा, डिस्प्ले की जानकारी लीक
HIGHLIGHTS

फ़ोन में हो सकती है 3,800mAh बैटरी

2K Super AMOLED डिस्प्ले से लैस होने की संभावना

दो कलर वैरिएंट्स में हो सकता है उपलब्ध

OnePlus का अपकमिंग फ़ोन वनप्लस 7T अगले महीने लॉन्च होने वाला है। वहीँ इससे पहले ही फ़ोन के कुछ और स्पेक्स लीक हुए हैं। हाल ही में फ़ोन के बारे में लीक हुई जानकारी की मुताबिक इसमें 6.55-inch Super AMOLED डिसप्ले, Qualcomm Snapdragon 855+ SoC, 3,800mAh बैटरी दी जा सकती है। OnePlus 7T स्मार्टफोन के साथ ही इसका प्रो वैरिएंट OnePlus 7T Pro भी 26 सितम्बर को भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

इतना ही नहीं, कंपनी अपना पहला OnePlus TV भी इसी दौरान लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें कि टिपस्टर Ishan Agarwal के मुताबिक वनप्लस फ़ोन दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ आ सकता है जिसमें 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज शामिल होंगे। साथ ही फोन दो कलर वेरिएंट में आ सकता है जिसमें  Frosted Silver और Haze Blue कलर शामिल हैं।

टिपस्टर ने फ़ोन में 3,800 एमएएच की बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट के बारे में भी जानकारी दी। वहीँ इस फ़ोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल हो सकता है। साथ ही इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है। साथ ही फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है। फोन में स्लो मोशन वीडियो, वाइड-एंगल वीडियो और नाइटस्केप मोड फीचर्स दिया जा सकता है। 

वहीँ अगर प्रो वैरिएंट OnePlus 7T Pro की बात करें तो इसके बारे में कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। वहीँ उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन में भी वनप्लस 7टी की तरह ही स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया जा सकता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo