OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन को एंड्राइड 10 पर आधारित OxygenOS 10.0 अपडेट मिलना शुरू हो गया है। क्लोज़ बीटा और ओपन बीटा टेस्टिंग के बाद Android 10 को OnePlus के फ्लैगशिप स्मार्टफोंस के लिए जारी किया जा रहा है। कम्पनी जल्द OnePlus 7 को लॉन्च करने वाली है। फोन को एंड्राइड 10 के साथ लॉन्च किया जाएगा। चेंजलोग से ब्रांड न्यू UI, फुल स्क्रीन जेस्चर और नया गेम स्पेस मिलने वाला है।
OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro को OxygenOS 10.0 अपडेट मिलने वाला है जो लेटेस्ट एंड्राइड 10 पर आधारित है। अपडेट को ओवर-दा-एयर (OTA) जारी किया जा रहा है और शुरुआत में सीमित यूज़र्स को ही यह अपडेट मिलेगा। अगर आपको अपडेट के लिए नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है तो सेटिंग्स विकल्प में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट पर चेक करें। OnePlus ने अपने फोरम पेज पर यह घोषणा की है।
चेंजलोग से संकेत मिलता है कि अपडेट में ब्रांड न्यू डिज़ाइन, प्राइवेसी के लिए एन्हांस लोकेशन परमिशन और सेटिंग में नया कस्टमाइज़ेशन फीचर को जारी किया गया है। अपडेट में कई फुल स्क्रीन जेस्चर को भी शामिल किया गया है।
ड्यूल सिम के साथ OnePlus 7 सीरीज़ का किफायती स्मार्टफोन 6.2-इंच की AMOLED डिस्प्ले और FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ पेश किया गया है। इसमें OnePlus 7 Pro के जैसे 90Hz की रिफ्रेश रेट वाली QHD+ डिस्प्ले नहीं दी गई है और ना ही पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इसमें पॉप-अप सेल्फी के बजाए OnePlus 6T के जैसे वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच दी गई है। साथ ही बैक पर OnePlus 6T के जैसे ही ड्यूल कैमरा सेटअप शामिल है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 5-मेगापिक्सल का सेकंड्री कैमरा सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन 16-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ आता है। OnePlus ने इस स्मार्टफोन में 3,700mAh की बैटरी दी है। OnePlus 7 Android 9 Pie बेस्ड Oxygen OS के साथ आता है।
Price: |
![]() |
Release Date: | 28 Feb 2019 |
Variant: | 64GB , 128GB , 256GB |
Market Status: | Launched |