वनप्लस 3 मिनी सिर्फ एक अफवाह

वनप्लस 3 मिनी सिर्फ एक अफवाह
HIGHLIGHTS

वनप्लस के को-फाउंडर कार्ल पी ने बताया है कि कंपनी वनप्लस 3 मिनी स्मार्टफ़ोन पेश नहीं कर रही है.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी वनप्लस, वनप्लस 3 का एक छोटा वर्जन नहीं बना रही है. वनप्लस के को-फाउंडर कार्ल पी ने बताया है कि कंपनी वनप्लस 3 मिनी स्मार्टफ़ोन पेश नहीं कर रही है. उन्होंने यह जानकारी ट्वीट करके बताई है. अभी पिछले हफ्ते GFXBench पर एक 4.6-इंच डिस्प्ले से लैस स्मार्टफ़ोन लिस्ट हुआ था. स्पेक्स और इस फ़ोन के नाम से तो यह वनप्लस 3 का एक छोटा वर्जन ही लग रहा था. इस फ़ोन को यहाँ वनप्लस अननोन के नाम से लिस्ट किया गया था. इसमें कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद है. लेकिन अब कंपनी की तरफ से आये इस स्टेटमेंट के बाद तो अब ऐसा लग रहा है कि वनप्लस 3 का मिनी वर्जन पेश नहीं होगा.

 इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

GFXBench की लिस्टिंग के अनुसार, वनप्लस 3 मिनी स्मार्टफ़ोन में 4.6-इंच की FHD डिस्प्ले मौजूद है. इस लिस्टिंग में यह भी बताया गया है कि, इसमें 2.2GHz कुअलकॉम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर, 3GB की रैम, 64GB स्टोरेज, और 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. अभी के वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन में भी यही स्पेक्स मौजूद हैं. बस इसकी डिस्प्ले 5.5-इंच की है.

इसे भी देखें: Reach Allure Speed स्मार्टफ़ोन पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

इसे भी देखें: नेक्सस सैलफिश के स्पेक्स GFXBench पर आये सामने

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo