OnePlus 10 Pro 5G की कीमत में आई भारी गिरावट, देखे क्या नई कीमत

OnePlus 10 Pro 5G की कीमत में आई भारी गिरावट, देखे क्या नई कीमत
HIGHLIGHTS

OnePlus 10 Pro 5G स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 1 पर लॉन्च किया गया था।

फोन में 48MP +50MP+8MP कैमरा सेटअप के साथ 12GB तक की रैम भी दी गई है।

OnePlus 10 Pro 5G की कीमत में 5000 रुपये की बड़ी गिरावट आई है।

अगर आप OnePlus 10 Pro 5G स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बात देते है कि इस फोन की कीमत इस समय बेहद कम हो गई है। असल में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन की कीमत को 5000 रुपये कम कर दिया है। इस फोन के दोनों ही वैरिएन्ट्स की कीमत को कम कर दिया गया है। अगर इस फोन के कुछ मुख्य स्पेक्स की बात की जाए तो आप जानते ही हैं कि इस फोन में यानि OnePlus 10 Pro 5G में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, इसके अलावा इस फोन में आपको 12GB तक की रैम भी दी गई है। कैमरा आदि के तौर पर OnePlus 10 Pro 5G स्मार्टफोन में एक 48MP+50MP+8MP कैमरा सेटअप मिल रहा है। 

पहले क्या कीमत और अब क्या कीमत है?

OnePlus 10 Pro 5G के 8GB रैम मॉडल को इसके पहले तक 66,900 रुपये की कीमत में सेल किया जा रहा था, इसके अलावा फोन के 12GB मॉडल को 71,900 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता था। हालांकि अब कीमत में गिरावट के बाद यह फोन क्रमश: 5000 रुपये सस्ते यानि 61,999 रुपये और 66,999 रुपये में मिल रहे हैं। इस फोन को आप दो अलग अलग रंगों में खरीद सकते हैं। इनमें Volcanic Black और Emerald Black कलर शामिल हैं। 

OnePlus 10 Pro 5G के स्पेक्स और फीचर

वनप्लस 10 प्रो दूसरी पीढ़ी के हैसलब्लैड ट्यूनिंग के साथ आता है जिसमें ट्रिपल रियर कैमरों के लिए 10-बिट नेचुरल कलर कैलिब्रेशन शामिल है, इसके अलावा इसमें आपको डीसीआई-पी3 कलर गैमट का सपोर्ट भी मिल रहा है। इसके 150 डिग्री अल्ट्रावाइड कैमरा में एक फिश-आई मोड सुपपोरती भी आता है, 30x डिजिटल जूम के साथ फोन मीन एक 50MP टेलीफोटो सेंसर, इस पर OIS दिया गया है और मेन कैमरा 4 8MP सेंसर, 12-बिट RAW + आउटपुट मोड, मूवी मोड (LOG फॉर्मेट में वीडियो), लॉन्ग एक्सपोजर शूटिंग मोड, 3 कलर स्टाइल (Serenity, Radiance, और Emerald), और Hasselblad प्रो मोड आपको आईएसओ और व्हाइट बैलेंस जैसी चीजों को ठीक करने की अनुमति देता है। 

फोन में इसमें अलावा आपको एक स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर मिल रहा है जो 12GB तक एलपीडीडीआर 5 रैम, यूएफएस 3.1 स्टोरेज के तौर पर 256GB स्टॉरिज को सपोर्ट करता है। इसमें 5-लेयर 3डी पैसिव कूलिंग सिस्टम सिस्टम भी दिया गया है। 

80W SuperVOOC चार्जिंग (बॉक्स में) और 50W AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग के साथ पावर सोर्स 5000mAh की बैटरी है। आपको मिलने वाली अन्य सुविधाओं की बात करें तो आपको फोन में एक अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर, 1-120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट 2K डिस्प्ले, 32MP फ्रंट कैमरा, Android 12 पर आधारित OxygenOS 12.1, फ्रंट में गोरिल्ला ग्लास विक्टस, USB-C 3.1 पोर्ट, डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं। डुअल-बैंड वाईफाई 6, और ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट मिल रहा है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo