Nubia Red Magic 3s का ग्लोबल लॉन्च 16 अक्टूबर को, ये होगी कीमत

Nubia Red Magic 3s का ग्लोबल लॉन्च 16 अक्टूबर को, ये होगी कीमत

नूबिया ने Red Magic 3 को मई में लॉन्च करने के बाद एक नया वर्ज़न यूज़र्स के लिए पेश किया। यह अपडेटेड वर्ज़न Red Magic 3s था जिसे इसी साल सितम्बर में लॉन्च किया गया था। इस नए अपडेटेड Nubia Red Magic 3s को कंपनी ने Snapdragon 855+ चिपसेट के साथ पेश किया है।

वहीँ यह फ़ोन चीन में भी पिछले महीने ही उपलब्ध कराया गया था। इस फोन को कंपनी ने CNY2,999 की कीमत में उपलब्ध कराया था जिसमें यूज़र्स को 8/128 GB  वैरिएंट मिला था। वहीँ अब इस Nubia Red Magic 3s फोन को लेकर एक नई बात सामने आयी है। कंपनी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि इस नूबिया फोन को ग्लोबल तौर पर लॉन्च किया जाने वाला है।

वहीँ अगर कीमत की बात करें तो इसकी कीमत  $479 / €479 / £419 हो सकती है। साथ ही यूज़र्स को कंपनी 8/128 GB वैरिएंट के साथ फोन उपलब्ध करा सकती है। फ़ोन को कम्पनी दो कलर वैरिएंट्स में लॉन्च कर सकती है जिसमें Eclipse Black और Mecha Silver कलर शामिल हैं।

ZTE nubia Red Magic 3s को 16 अक्टूबर को 90 Hz के साथ 6.65 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में कंपनी 48 MP Sony IMX586 sensor दे सकती है। यूज़र्स 8K वीडियो भी इससे ले सकेंगे।

यह फोन United States, Canada, European Union, United Kingdom, Australia, Hong Kong, Israel, Japan, Singapore, Indonesia, Taiwan, Macau में लॉन्च किया जायेगा। कंपनी की आधिकारिक साइट से यूज़र्स इन देशों और क्षेत्रों से फोन की खरीद कर पाएंगे

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo