HIGHLIGHTS
आज से शुरू हो रही है Nothing Phone (1) की सेल
29,499 रुपये में लिस्टेड है Nothing Phone (1)
स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट से लैस है Nothing Phone (1)
आज दोपहर 12 बजे से Flipkart Big Saving Days Sale शुरू हो रही है और सेल के दौरान Nothing Phone (1) को बड़ा प्राइस कट भी मिलने वाला है। Nothing Phone (1) इस सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन है। फोन को पहले भी फ्लिपकार्ट सेल में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और अब Nothing Phone (2) के लॉन्च से पहले डिवाइस को Flipkart Big Saving Days Sale में खास कीमत में खरीदा जा सकता है।
SurveyNothing Phone (1) इस समय 29,499 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा, अगर ग्राहक बैंक ऑफर का भी लाभ उठाया सकते हैं जिससे फोन की कीमत और भी कम हो जाएगी।
Nothing Phone (1) में 6.55 इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है जिसे कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन डियै गया है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन के अंदर क्वाल्कॉम स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट मिल रहा है जिसे 12GB रैम और 256GB इन्टर्नल स्टॉरिज का साथ दिया गया है। स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी मिल रही है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
Nothing Phone (2) के लॉन्च को भी कंपनी एक ट्विटर पोस्ट में कन्फर्म कर चुकी है। स्मार्टफोन आने वाले समय में Nothing Phone (1) की जगह लेगा। ट्वीट के सतश ही कंपनी एक Nothing Phone (2) को टीज़ करते हुए एक छोटा वीडियो भी शेयर किया था जिसमें “प्रीमियम फोन (2) इज कमिंग समर 2023” लिखा था। कंपनी ने स्मार्टफोन के कोई स्पेक्स साझा नहीं किए हैं लेकिन टीज़र से अंदाजा मिलता है कि फोन के रियर पैनल को एक नए ग्लिफ इन्टरफेस के साथ रीडिजाइन किया जाएगा।