नोकिया के एंड्राइड फ़ोन में मौजूद होगा ‘विकी’ पर्सनल असिस्टेंट: रिपोर्ट

HIGHLIGHTS

अगर यह सही है तो नोकिया भी गूगल, एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट के लिस्ट में शामिल हो जाता है.

नोकिया के एंड्राइड फ़ोन में मौजूद होगा ‘विकी’ पर्सनल असिस्टेंट: रिपोर्ट

HMD ग्लोबल ने नोकिया ब्रांड के तहत अपना पहला एंड्राइड फ़ोन नोकिया 6 पेश कर दिया है. अब ख़बरें आ रही हैं कि इस फ़ोन में नोकिया का खुद का पर्सनल असिस्टेंट मौजूद होगा. इसका नाम ‘विकी’ है. अगर यह सही है तो नोकिया भी गूगल, एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट के लिस्ट में शामिल हो जाता है. इन सबके पास अपने-अपने पर्सनल असिस्टेंट मौजूद हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video 

कंपनी ने अभी हाल ही में यूरोपियन यूनियन में इसके नाम के लिए ट्रेडमार्क किया है. इसका नाम ‘विकी’ है. वैसे अभी कुछ समय पहले सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि HMD ग्लोबल साल 2017 में 7 नोकिया एंड्राइड फ़ोन पेश करेगी. अब नोकिया ने हाल ही में नोकिया 6 को बाज़ार में पेश किया है. 

नोकिया 6 की कीमत CNY 1699 है, यह 2017 की शुरुआत में चीन में उपलब्ध हो जायेगा, भारतीय रूपये के हिसाब से इसकी कीमत Rs. 16,700 होने की उम्मीद है. इसके साथ ही नोकिया ब्रांड के तहत साल 2017 में 6 अन्य फोंस भी पेश किए जाएंगे. नोकिया 6 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले 2.5D गोरिला ग्लास के साथ दी गई है. यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 4GB की रैम से लैस है. इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह फोन एंड्राइड नॉगट से लैस है. अगर इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इस फ़ोन में मेटल बॉडी दी गई है, जो इसे काफी खास लुक देता है.

इसे भी देखें: 6GB रैम से लैस सैमसंग C9 प्रो जल्द होने वाला है इंडिया में लॉन्च

इसे भी देखें: दुनिया के सबसे तेज प्रोसेसर तथा 128GB रोम से लैस यह स्मार्टफोन होने वाला है लॉन्च

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo