नोकिया N सीरीज की जल्द होगी बाज़ार में वापसी, होगा एक मिड-रेंज एंड्राइड स्मार्टफ़ोन

HIGHLIGHTS

HMD एक मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन पर काम कर रही है, जिसका नाम नोकिया के आइकोनिक हैण्डसेट N95 पर आधारित होगा.

नोकिया N सीरीज की जल्द होगी बाज़ार में वापसी, होगा एक मिड-रेंज एंड्राइड स्मार्टफ़ोन

नोकिया की N सीरीज ने बाज़ार में काफी समय तक राज किया है और अब लगता है कि HMD ग्लोबल इस फ़ोन का एक नया अवतार बाज़ार में पेश करने वाली है. नोकिया की नई N-सीरीज के तहत जिस मिड रेंज स्मार्टफ़ोन को पेश किया जायेगा, वह एंड्राइड पर आधारित होगा. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अभी पिछले हफ्ते सामने आये एक लीक में कहा गया था कि, HMD फ़िलहाल एक नए मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन पर काम कर रही है. इस फोन का नाम नोकिया N95 के उपर रखा जा सकता है. उम्मीद है कि यह डिवाइस MWC 2017 के दौरान डिस्प्ले किया जायेगा. 

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

वैसे बता दें कि, नोकिया ने अभी हाल ही में बाज़ार में अपने नए एंड्राइड स्मार्टफ़ोन नोकिया 6 के साथ वापसी की है. फ़िलहाल यह फ़ोन चीन में सेल के लिए उपलब्ध है और फ़िलहाल इसकी मांग बहुत ही ज्यादा है. इस फ़ोन की सेल शुरू होते ही यह कुछ ही मिनटों में सेल आउट हो जाता है.

चीन में नोकिया 6 एंड्राइड स्मार्टफ़ोन की कीमत CNY 1,700 (लगभग Rs. 16,800) है. नोकिया 6 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले 2.5D गोरिला ग्लास के साथ दी गई है. यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 4GB की रैम से लैस है. इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह फोन एंड्राइड नॉगट से लैस है. 

अगर इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इस फ़ोन में मेटल बॉडी दी गई है, जो इसे काफी खास लुक देता है.

इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी नोट 4 के बारे में जरिये सब कुछ (रिव्यु)

इसे भी देखें: इंटेक्स Aqua 5.5 VR के बारे में जरिये सबकुछ इस रिव्यु के जरिये

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo