नोकिया 2017 में पेश करेगी अपने 5 एंड्राइड स्मार्टफोंस: रिपोर्ट

नोकिया 2017 में पेश करेगी अपने 5 एंड्राइड स्मार्टफोंस: रिपोर्ट
HIGHLIGHTS

साल 2017 में नोकिया सबसे पहले D1C स्मार्टफ़ोन को ही पेश कर सकती है.

साल 2017 में नोकिया बाज़ार में वापसी कर रहा है. लेकिन नोकिया ने बाज़ार में हलचल मचाने की अभी से ही तैयारी कर ली है. दरअसल अब सामने आ रही एक रिपोर्ट के अनुसार, नोकिया साल 2017 में 5 एंड्राइड स्मार्टफ़ोन बाज़ार में पेश करेगा. वैसे तो पिछले काफी समय से नोकिया के कुछ एंड्राइड स्मार्टफोंस के बारे में कई तरह की न्यूज़ सामने आ चुकी है. इस 5 एंड्राइड फोंस में से एक नोकिया D1C भी होगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

प्राप्त जानकारी के अनुसार, साल 2017 में नोकिया सबसे पहले D1C स्मार्टफ़ोन को ही पेश कर सकती है. यह एक मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन होगा. यह दो वेरियंट में पेश होगा. इसके साइज़ और स्टोरेज में अंतर होगा. वैसे अभी हाल ही में सामने आये एक लीक से पता चला था कि, नोकिया D1C के अलावा और भी मिड रेंज स्मार्टफ़ोन पेश करेगी.

वैसे दावा तो यह भी किया जा रहा है कि, HMD ग्लोबल नोकिया ब्रांड का फ्लैगशिप डिवाइस MWC 2017 में पेश कर सकती है. इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6GB की रैम मौजूद होगी. साथ ही इसमें 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद होगा.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

अपना पसंदीदा स्मार्टफोन फोन:

अमेज़न पर Rs.11,299 में Microsoft Lumia 535 खरीदें

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo