भारत में Nokia 9 की कीमत हो सकती है Rs 44,999

HIGHLIGHTS

ताज़ा लीक से पता चला है कि Nokia 9 इस साल जुलाई के आखिर में लॉन्च हो सकता है.

भारत में Nokia 9 की कीमत हो सकती है Rs 44,999
HMD ग्लोबल ने अभी हाल ही में नोकिया ब्रांड के तहत Nokia 6, Nokia 5, Nokia 3 और नोकिया 3310 के नए मॉडल को पेश किया है. हालाँकि अभी तक कंपनी ने अपने फ्लैगशिप डिवाइस को पेश नहीं किया है. अब सामने आये ताज़ा लीक को सही माना जाये तो नोकिया के फ्लैगशिप डिवाइस का नाम Nokia 9 होगा और यह इस साल जुलाई के आखिर में लॉन्च हो सकता है. वैसे अब इस स्मार्टफ़ोन की भारतीय कीमत भी सामने आ गई है. उम्मीद है कि भारत में Nokia 9 की कीमत Rs 44,999 हो सकती है. 
 
यूरोपियन बाज़ार में इसकी कीमत EUR 749 और अमेरिकी बाज़ार में इसकी कीमत $699 हो सकती है. इसका मतलब है कि भारत में इस फ़ोन की कीमत अन्य बाज़ारों की तुलना में कम होगी. अब सामने आये ताज़ा लीक को सही माना जाये तो नोकिया के फ्लैगशिप डिवाइस का नाम Nokia 9 होगा और यह इस साल जुलाई के आखिर में लॉन्च हो सकता है.
 
इससे पहले भी Nokia 9 के बारे में कई लीक सामने आ चुके हैं, जिनमें इस फ़ोन को लेकर कई तरह के दावे किये गए हैं. लीक्स के अनुसार, नोकिया 9 में 5.5-इंच की QHD OLED डिस्प्ले मौजूद होगी. यह स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस होगा. इसमें एड्रेनो 540 GPU भी मौजूद होगा. यह 6GB की रैम और 64GB/128GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 7.1.2 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होगा. इसमें 3800mAh की बैटरी भी मौजूद होगी.
 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo