Nokia 9.3 PureView में मिलेगी 120Hz डिस्प्ले और 108MP कैमरा
108MP कैमरा से होगा लैस
मिलेगी 120Hz डिस्प्ले
Nokia 9.3 PureView को साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा। एक फ्रेश लीक से संकेत मिला है कि आगामी नोकिया स्मार्टफोन हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और हाई रेज़ोल्यूशन प्राइमरी कैमरा के साथ आएगा। Nokia 9.3 PureView एक बड़ी डिस्प्ले के साथ आएगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। बता दें कि लेटेस्ट OnePlus 8 Pro भी 120Hz पैनल के साथ आया है।
Surveyअभी यह बात साफ नहीं है कि नया Nokia फोन LCD पैनल ऑफर करेगा या OLED पैनल के साथ आएगा। रूमर्स की मानें तो Nokia 9.3 PureView अंडर-डिस्प्ले कैमरा के साथ आएगा और यह एक OLED पैनल ऑफर करेगा। इसके अलावा, फोन के बैक पर 108 मेगापिक्सल का सैमसंग प्राइमरी कैमरा से लैस होगा। GSMarena की रिपोर्ट की मानें तो फोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
कुछ रेपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने Nokia 9.3 के लिए 24MP, 20MP और 48MP सेन्सर की टेस्टिंग भी की है। अगर अफवाहों पर यकीन किया जाए तो आगामी नोकिया फोन अगस्त या सितंबर में लॉन्च होगा। आगामी Nokia फोन का लॉन्च कोरोना वायरस के कारण पहले भी कैन्सल हो चुका है।
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो Nokia 9.3 Pureview में स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट मिलेगा। फोन में 6.29 इंच की QHD+ P-OLED डिस्प्ले मिलेगी और यह 2K रेज़ोल्यूशन ऑफर करेगी। डिवाइस की डिस्प्ले को कोर्निंग गोरिला ग्लास 6 प्रोटेक्शन मिलेगा। फोन में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी जो Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी। डिवाइस USB Type-C पोर्ट के साथ आएगा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। नोकिया का यह स्मार्टफोन 6GB या 8GB रैम और 128GB तथा 256GB स्टोरेज के साथ आएगा।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile