Nokia 9.1 PureView को 2Q 2020 से पहले नहीं किया जाएगा लॉन्च

Nokia 9.1 PureView को 2Q 2020 से पहले नहीं किया जाएगा लॉन्च
HIGHLIGHTS

Nokia 9 PureView की जगह लेगा डिवाइस

स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट से होगा होगा लैस

कुछ महीनों पहले ख़बर सामने आई थी कि HMD Global अपने Nokia 9 PureView स्मार्टफोन की अगली पीढ़ी के फोन पर काम कर रहा है। रिपोर्ट से पता चला था कि कम्पनी अपने Nokia 9.1 PureView smartphone को इस साल के आखिर तक पेश किया जाएगा। हालांकि, इंडस्ट्री इनसाइडर Nokia anew ने दावा किया है कि Nokia 9.1 PureView को 2020 की दूसरी छमाही से पहले पेश नहीं किया जाएगा।

HMD Global (MWC) मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान अपने फोंस की घोषणा करता है। हालांकि, नई जानकारी के मुताबिक, Nokia 9.1 PureView को MWC 2020 इवेंट में पेश नहीं किया जाएगा।

Nokia 9 PureView को MWC 2019 के दौरान स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ पेश किया गया था। इसमें कोई शक नहीं है कि स्नैपड्रैगन 845 एक अच्छा चिस्पेट है लेकिन स्नैपड्रैगन 855 के ऐलान के बाद 845 की अहमियत कम हो गई। Nokia 9.1 PureView को स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट द्वारा संचालित किया जाएगा।

जुलाई में आए लीक से पता चलता है कि HMD Global अपने Nokia 9.1 PureView डिवाइस के लिए भी लाइट के कैमरा टेक्नोलॉजी को शामिल किया जाएगा। यह स्मार्टफोन बेहतर लो-लाइट परफॉरमेंस ऑफर करेगा और बेहतर विडियोग्राफी कैपबिलिटी के साथ आएगा। स्मार्टफोन में पंच-होल डिस्प्ले मिलेगी और डिवाइस को एंड्राइड 10 के एंड्राइड वन एडिशन पर लॉन्च करेगा। Nokia 9.1 PureView को 5G कनेक्टिविटी के साथ लाया जाएगा।

HMD Global अपने Nokia 8.2 5G फोन पर काम कर रहा है। रुमर्स से पता चलता है कि डिवाइस आगामी 7nm स्नैपड्रैगन 735 मोबाइल प्लेटफार्म और 8GB रैम के साथ आएगा। हैंडसेट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज तथा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज विकल्प मिलेगा। Nokia 8.2 5G को हाई स्क्रीन स्पेस के साथ लाया जा सकता है जिसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन के रियर पैनल पर सर्कुलर कैमरा मोड्यूल रखा जाएगा जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया जाएगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo