भारतीय यूज़र्स के लिए सस्ता हुआ Nokia 6.1, ये है नई कीमत

भारतीय यूज़र्स के लिए सस्ता हुआ Nokia 6.1, ये है नई कीमत
HIGHLIGHTS

Nokia 6.1 4GB + 64GB वैरिएंट की कीमत है 9,999 रुपए

अप्रैल 2018 में लॉन्च हुआ था फ़ोन

Nokia 6.1 फ़ोन octa-core Qualcomm Snapdragon 630 SoC से है लैस

 हाल ही में Nokia 6.1 की कीमत में कटौती की गयी है। इस कटौती के बाद डिवाइस की शुरुआती कीमत 6,999 रुपए हो गयी है। डिवाइस को प्राइस कट के साथ आप Nokia India Online Store से खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि Nokia 6.1 यानी Nokia 6 (2018) को पिछले साल यानी 2018 में दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया था जिसमें 3GB + 32GB और 4GB + 64GB वैरिएंट शामिल हैं। यह फ़ोन Google के Android One programme और full-HD display के साथ आता है।

Nokia 6.1 की भारत में कीमत

नोकिया इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर लिस्टिंग की मानें तो भारत में अब नोकिया 6.1 की नई शुरुआती कीमत 6,999 रुपये है। इसमें आपको 3 जीबी + 32 जीबी वैरिएंट मिलता है और साथ ही आपको 4 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट अब 9,999 रुपये की नई कीमत में मिलता है। Nokia 6.1 को पिछले साल भारतीय मार्केट में 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। वहीँ हाल ही में नोकिया के ऑनलाइन स्टोर पर इसके 3 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये तो वहीं इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंटट को 10,999 रुपये के साथ देखा गया था।

Nokia 6.1 स्पेसिफिकेशन्स

इसके स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस में आपको 5.5-इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिल रही है, यह FHD रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल के साथ लॉन्च किया गया है, इसे एक 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो की स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें आपको गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा भी मिलती है। डिवाइस में 8 कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर मौजूद है। साथ ही इसमें आपको 3 और 4 जीबी के एलपीडीडीआर4 रैम मिलता है।

भारत में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को लॉन्च किया गया है। ऑप्टिक्स में Nokia फ़ोन 16 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ आता है। वहीँ सेल्फी के लिए  फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस सेंसर दिया गया है। फोन 32 जीबी व 64 जीबी के इंटरनल स्टोरेज विकल्प में आए हैं। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जाना संभव है। कनेक्टिविटी में आपको 4जी वीओएलटीई सपोर्ट, जीपीएस, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, नोकिया स्पाटियल टेक्नॉलजी से लैस 2 माइक्रोफोन शामिल हैं। फोन में आपको 3000 एमएएच की बैटरी मिलती है।

नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें। 

 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo