Nokia 5 और Nokia 6 अगस्त महीने में होगे भारत में उपलब्ध: रिपोर्ट

HIGHLIGHTS

Nokia 6 की पहली फ़्लैश सेल 15 अगस्त को अमेज़न इंडिया पर आयोजित हो सकती है.

Nokia 5 और Nokia 6 अगस्त महीने में होगे भारत में उपलब्ध: रिपोर्ट

HMD ग्लोबल ने पुष्टि की है कि Nokia 5 और Nokia 6 एंड्राइड स्मार्टफोंस अगस्त महीने के मध्य से भारत में सेल के लिए उपलब्ध होंगे. HMD ग्लोबल ने लॉन्च के समय जानकारी दी थी कि Nokia 5 जुलाई महीने के पहले हफ्ते से सेल के लिए उपलब्ध होगा, वहीँ Nokia 6 14 जुलाई से सेल के लिए उपलब्ध होगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

HMD ग्लोबल ने जानकारी दी है कि यह देरी इस वजह से हो रही है क्योंकि Nokia 3 को बहुत ही बढ़िया रिस्पांस मिला है. Nokia 3 की सेल 16 जून से भारत में ऑफलाइन रिटेल चैनल्स से शुरू हुई है. 

Nokia 5 एंड्राइड स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो, नोकिया 5 में 5.2 इंच कॉम्पैक्ट HD डिस्प्ले मौजूद है. इस फोन में रैम 2GB दी गई है इसके अलावा इसमें स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है. इस डिवाइस  में बैट्री 3000mAH दी गई है.

नोकिया 5 में इंटरनल स्टोरेज 16GB है जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा नोकिया के नए फोन में यूजर गूगल ड्राइव पर अनलिमिटेड स्टोरेज का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फोन में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा वर्जन मौजूद है.

और भी अच्छी डील्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…!!!

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo