Nokia 220 4G फीचर फोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत, स्पेक्स और फीचर्स

Nokia 220 4G फीचर फोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत, स्पेक्स और फीचर्स
HIGHLIGHTS

2.4 इंच की डिस्प्ले से लैस

ब्लुटूथ 4.2 करते हैं सपोर्ट

HMD Global ने चीन में अपना नया Nokia 220 4G फीचर फोन लॉन्च किया है। दिलचस्पी रखने वाले लोग डिवाइस को प्री-ऑर्डर करते हैं। Nokia 220 4G का दाम RMB 299 रखा गया है जो कि Rs 3,201 के करीब है। कंपनी 7 मई से लेटेस्ट नोकिया फोन की शिपिंग शुरू करेगा। JD.com के अनुसार, अगर ग्राहक RMB 1 जमा करते हैं तो RMB 30 का डिस्काउंट पा सकते हैं।

नोकिया का लेटेस्ट फोन 4G नेटवर्क और VoLTE हाई-डेफ़िनिशन कॉल्स के साथ आया है। Nokia 220 4G फीचर फोन क्लासिक पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ आया है और ब्लैक और ब्लू रंगों में उपलब्ध है। फोन में 2.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है। कैमरा की बात करें तो नोकिया का यह फोन 0.3 मेगापिक्सल VGA कैमरा से लैस है जिसे LED फ्लैश के साथ पेयर किया गया है।

Nokia 220 4G फीचर फोन फीचर OS और ब्लुटूथ 4.2 कनैक्टिविटी के साथ आया है। डिवाइस को 16MB रैम और 24MB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, हैंडसेट 3G नेटवर्क सपोर्ट नहीं करता है। फोन में 1,200mAh की बैटरी मिलती है जो कि रिमूवेबल है। कंपनी का दावा है कि यह 6 घंटे का टॉक टाइम और 27 दिन का स्टैंडबाय टाइम ऑफर करेगी।

Nokia का यह smartphone माइक्रो USB पोर्ट, 3.5 mm हैडफोन जैक और इंटरनेट ब्राउज़र सपोर्ट मिलता है। फोन में MP3 प्लेयर, हैंड्स-फ्री FM रेडियो आदि मिलते हैं। इसके अलावा, फोन में माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी शामिल है। पिछले महीने कंपनी ने Nokia 1.3 फोन को लॉन्च किया था जो कि बजट डिवाइस है।

Nokia 1.3 के स्पेक्स की विस्तार से चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 5.7-इंच (1520 x 720 पिक्सल) एचडी+ 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन मिल रही है, इसके अलावा फोन में आपको 1.3GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 215 मोबाइल प्लेटफॉर्म मिलता है जिसमें एड्रेनो 308 GPU है। फोन में आपको 1GB रैम, 16GB इंटरनल स्टोरेज, माइक्रोएसडी के साथ 400GB तक एक्सपैंडेबल मेमोरी मिल रही है, इसके अलावा फोन Android 10 (गो एडिशन) पर आधारित है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo