JioPhone को टक्कर देने वाला Nokia 110 4G फीचर फोन लॉन्च, देखें इसका स्टाइल और धाकड़ फीचर

JioPhone को टक्कर देने वाला Nokia 110 4G फीचर फोन लॉन्च, देखें इसका स्टाइल और धाकड़ फीचर
HIGHLIGHTS

JioPhone को तककर देने के लिए Nokia ने अपने एक नए फीचर फोन यानी Nokia 110 4G को लॉन्च कर दिया है

Nokia 110 4G फीचर फोन में आपको HD Calling Feature मिल रहा है

Nokia 110 4G को 1020mAh की बैटरी के साथ मात्र 2,799 रुपये में लॉन्च किया गया है

Nokia 110 4G को भारतीय बाजार में HMD Global के लेटेस्ट फीचर फोन के रूप में लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल फोन की सीधी टक्कर इंडिया के मार्किट में JioPhone से होने वाली है। Nokia 110 4G को वैश्विक तौर पर जून में लॉन्च किया गया था, इस फोन में आपको एक स्टाइलिश डिजाइन बिल्ड मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको बेहद ही शानदार कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर और बेहतर ग्रिपिंग के लिए एक बिल्कुल नया राउंड फिनिश दिया गया है। यह 4जी कनेक्टिविटी, एचडी वॉयस कॉलिंग, वायर्ड और वायरलेस एफएम रेडियो और 13 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करता है। इसके अलावा, Nokia 110 4G फीचर फोन 3.5mm ऑडियो जैक, 3-इन-1 स्पीकर, वीडियो और MP3 प्लेयर के अलावा 32GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आता है।

Nokia 110 4G का इंडिया में प्राइस और सेल डिटेल्स 

लेटेस्ट Nokia 110 4G फीचर पों को इंडिया में मात्र  2,799 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन को यानी नोकिया के लेटेस्ट फोन को येलो, एक्वा और ब्लैक रंगों में लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल फोन यानी Nokia 110 4G की पहली सेल 24 जुलाई यानी कल होने वाली है। आपको बता देते है कि Nokia 110 4G फीचर फोन को इंडिया में नोकिया.कॉम और अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए लाया जाने वाला है। 

Nokia 110 4G फीचर फोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर

नोकिया 110 4जी फीचर फोन को HD Voice Calling सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल फोन में आपको एक 1.8-इंच की QVGA कलर डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा फोन में आपको Unisoc T107 प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको 128MB रैम मिल रही है, इसके सैट ही इसमें आपको 48MB इंटरनल स्टोरेज मिल रही है। हालाँकि आपको माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मिल रहा है, इसके ही कारण आप आप स्टोरेज को 32GB तक बढ़ा सकते हैं। 

कैमरा आदि की बात करें तो Nokia 110 4G फीचर फोन में आपको एक 0.8MP का QVGA रियर कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फोन को सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च किया गया है। इस फीचर फोन में आपको एक 1,020mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, इसमें आपको कंपनी की ओर से 13 दिनों का स्टैंडबाय टाइम और 16 घंटे का म्यूजिक प्लेटाइम मिलता है, इसके अलावा इसकी बैटरी से आपको 5 घंटे का 4G टॉकटाइम भी मिलता है। 

Nokia 110 4G में आपको वायर्ड और वायरलेस FM Radio सपोर्ट मिल रहा है। Nokia 110 4G में आपको एक विडियो प्लेयर मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक MP3 Player भी मिल रहा है। हालाँकि इतना ही नहीं इस फोन में आपको कुछ क्लासिक गेम्स जैसे आइकोनिक स्नेक गेम मिल रही है।  

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo
Compare items
  • Water Purifier (0)
  • Vacuum Cleaner (0)
  • Air Purifter (0)
  • Microwave Ovens (0)
  • Chimney (0)
Compare
0