नूबिया Z9 मिनी को अब मिला 4G VoLTE सपोर्ट
इस नए अपडेट के जरिये इस फ़ोन को नूबिया की फ्रेम इंटरैक्टिव टेक्नोलॉजी भी मिली है, जिसके जरिये यूजर्स इस फ़ोन को स्क्रीन एज के जरिये भी कंट्रोल कर सकते हैं.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी नूबिया ने आज घोषणा की है कि, उसने भारत में एंड्राइड 5.1.1 अपडेट को जारी कर दिया है. इस नए अपडेट के बाद इस फ़ोन को अब VoLTE सपोर्ट भी मिल गया है. साथ ही कई एंड्राइड सिक्यूरिटी पैचेज भी मिले हैं. साथ ही कुछ कैमरा अपडेट भी मिले हैं. इस नए अपडेट के जरिये इस फ़ोन को नूबिया की फ्रेम इंटरैक्टिव टेक्नोलॉजी भी मिली है, जिसके जरिये यूजर्स इस फ़ोन को स्क्रीन एज के जरिये भी कंट्रोल कर सकते हैं.
Surveyइस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 16,999 है. अगर नूबिया Z9 मिनी स्मार्टफ़ोन में मौजदू फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच IPS CGS डिस्प्ले 1290×1080 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ 441ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ मिल रहा है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर 64-बिट स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 2GB की रैम भी है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.
इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…
इस स्मार्टफ़ोन में आपको 16 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ जीओ टैगिंग, f/2.0 अपर्चर, फेस डिटेक्शन, पैनोरमा,के साथ मिल रहा है, इसके साथ ही आपको इसमें 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा 80 डिग्री वाइड व्युविंग एंगल लेंस के साथ मिल रहा है.
अगर इसके कनेक्टिविटी आप्शन्स में अगर देखें तो नूबिया Z9 मिनी में आपको ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ ड्यूल-स्टैंडबाय फंक्शनलिटी, 4G LTE, 3G, वाई-फाई ब्लूटूथ और यूएसबी मिल रहा है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में इनबिल्ट असेलेरोमीटर है, इसके साथ ही प्रोक्सिमिटी और कम्पास सेंसर भी इसमें मौजूद हैं. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में आपको 2900mAh क्षमता वाली बढ़िया बैटरी भी मिल रही है, जो कम्पनी के मुताबिक लगभग 43 घंटे का टॉकटाइम और 600 घंटों का स्टैंडबाय टाइम देती है.
इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी नोट 4 के बारे में जरिये सब कुछ (रिव्यु)
इसे भी देखें: इंटेक्स Aqua 5.5 VR के बारे में जरिये सबकुछ इस रिव्यु के जरिये
Nubia Z9 Mini अमेज़न पर 8,880 रूपये में खरीदें