नोकिया 6 का नया वेरियंट ऑनलाइन आया नज़र, 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज से लैस

HIGHLIGHTS

इसके लिए 7 मार्च से प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है.

नोकिया 6 का नया वेरियंट ऑनलाइन आया नज़र, 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज से लैस

कुछ समय पहले HDM ग्लोबल ने नोकिया 6 (Nokia 6) स्मार्टफ़ोन को ग्लोबल बाज़ार में पेश किया है. साथ ही कंपनी ने नोकिया 3310, नोकिया 5 और नोकिया 6 से भी पर्दा उठाया है. वैसे कंपनी ने नोकिया 6 (Nokia 6) को बहुत पहले ही चीन में 1699 CNY की कीमत में लॉन्च कर दिया था. इस फ़ोन को चीन में काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. चीन में इसके दो वेरियंट पेश किए गए थे- 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…  

अभी तक नोकिया 6 का 64GB स्टोरेज वाला वेरियंट ही चीन में सेल के लिए उपलब्ध था. हालाँकि अब इसके एक नया वेरियंट ऑनलाइन लिस्ट हुआ है. इस नए वेरियंट में 4GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसे JD.com से ख़रीदा जा सकता है. इसकी कीमत Yuan 1499 है. इसे 27 फ़रवरी को ऑनलाइन लिस्ट किया गया था. इसके लिए 7 मार्च से प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है.

नोकिया 6 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले 2.5D गोरिला ग्लास के साथ दी गई है. यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 4GB की रैम से लैस है. इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह फोन एंड्राइड नॉगट से लैस है. अगर इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इस फ़ोन में मेटल बॉडी दी गई है, जो इसे काफी खास लुक देता है.

इसे भी देखें: आप ऐसे कर सकते है जियो प्राइम मेम्बरशिप को एक्टिवेट

इसे भी देखें: रिलायंस जियो जल्द पेश करेगी दो नए टैरिफ प्लान, कीमत Rs. 149 से शुरू

सोर्स

 

 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo