Jiophone Next को लेकर सबसे बड़ी जानकारी लीक, 4000 रूपए से कम कीमत में 10 सितम्बर को आएगा फोन

Jiophone Next को लेकर सबसे बड़ी जानकारी लीक, 4000 रूपए से कम कीमत में 10 सितम्बर को आएगा फोन
HIGHLIGHTS

JioPhone नेक्स्ट (JioPhone Next) स्मार्टफोन सबसे पहले जून में Reliance Industries की AGM के दौरान पेश किया गया था

हालाँकि इस समय कंपनी ने JioPhone Next के फीचर्स और कीमत का खुलासा नहीं किया था लेकिन JioPhone Next के ऑफिसियल लॉन्च (JioPhone Next official Launch) से पहले ही इसके फीचर (Feature) और स्पेक्स (Specs) इंटरनेट (Internet) पर सामने आये हैं

एक नए लीक ने आगामी किफायती स्मार्टफोन (Upcoming Cheapest 4G JioPhone Next) पर नए ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) के साथ-साथ प्रोसेसर (Processor), डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन (Display Resolution) और बहुत कुछ सहित कुछ स्पेक्स (JioPhone Next Specs) के बारे में विवरण का खुलासा किया है

भारत में JioPhone नेक्स्ट (JioPhone Next) (JioPhone Next) की कीमत ऑनलाइन सामने आई है। इसके स्पेसिफिकेशन भी एक बार फिर सामने आए हैं। फोन को रिलायंस जियो द्वारा Google के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है और उम्मीद है कि यह एंड्रॉइड 11 (गो Edition) पर काम करेगा। नवीनतम लीक में कहा गया है कि यह 5.5 इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें दो स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन और 4G वीओएलटीई कनेक्टिविटी होगी। JioPhone नेक्स्ट (JioPhone Next) (JioPhone Next) की घोषणा जून में 44वीं Reliance Industries की वार्षिक आम बैठक (AGM) में की गई थी। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

JioPhone Next की क्या हो सकती है इंडिया में कीमत (JioPhone Next Expected Price)

जानें मानें टिपस्टर योगेश के एक ट्वीट के अनुसार, JioPhone नेक्स्ट (JioPhone Next) की कीमत Rs 3,499 हो सकती है, इस मोबाइल फोन की भारत में सेल 10 सितंबर से शुरू होगी। कीमत का उल्लेख पिछले लीक में भी किया गया था, जो कि जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) की कीमत $50 से कम होगी, जिससे पता चलता है कि फोन की कीमत 4000 रुपये से कम हो सकती है। इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस

इसे भी पढ़ें: 200 रुपये ज्यादा खर्च करके इस दमदार प्लान का उठा सकते हैं लाभ, सबकुछ है अनलिमिटेड

कैसे स्पेसिफिकेशन्स के साथ आने वाला है JioPhone Next (JioPhone Next Expected Specs)

JioPhone नेक्स्ट (JioPhone Next) में Android 11 (Go एडिशन) होने वाला है इसके अलावा फोन में आपको 5.5-इंच HD डिस्प्ले की सुविधा होने की उम्मीद है। यह क्वालकॉम QM215 SoC द्वारा संचालित हो सकता है और 2GB या 3GB RAM के साथ आ सकता है। इसमें 16GB या 32GB का eMMC 4.5 इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। हालाँकि इसके अलावा आपको बता देते है कि फोन में पीछे की तरफ 13-मेगापिक्सेल कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सेल सेंसर हो सकता है। JioPhone Next 4G VoLTE सपोर्ट और डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आ सकता है। फोन में 2,500mAh की बैटरी हो सकती है। इसे भी पढ़ें: 200 रुपये ज्यादा खर्च करके इस दमदार प्लान का उठा सकते हैं लाभ, सबकुछ है अनलिमिटेड

आपको बता देते है कि XDA Developers रहमान ने बूट स्क्रीन का स्क्रीनशॉट साझा किया है। ओपनिंग स्क्रीन पर "JioPhone नेक्स्ट क्रिएटेड विद गूगल" (JioPhone Next Created with Google) लिखा होगा जो एक सामान्य एंड्रॉइड स्मार्टफोन (Normal Android Smartphone) की तुलना में पूरी तरह से अलग है। डिवाइस एंड्रॉइड 11 (गो एडिशन) पर लॉन्च किया जाने वाला है। इसे भी पढ़ें: Redmi Note 10S इस नए धांसू कलर में जल्द भारत में होगा लॉन्च, ट्विटर अकाउंट से कंपनी ने किया ये खुलासा

JioPhone Next कब आएगा बाजार में? 

भारत में बने इस मोबाइल फोन यानी जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) के लिए रिलायंस जियो ने गूगल के साथ साझेदारी की है, स्मार्टफोन ऑप्टीमाइज़्ड ओएस पर आधारित होगा जो एंड्रॉइड और प्ले स्टोर से लीवरेज किया गया है, जो विशेष रूप से जियोफोन नेक्स्ट के लिए बनाए गए हैं। रिलायंस ने अभी तक स्मार्टफोन की कीमत की घोषणा नहीं की है, लेकिन यह खुलासा किया है कि स्मार्टफोन को 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर लॉन्च किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं धाकड़ प्लान! 600GB बिना लिमिट डेटा, 365 दिन की वैलिडिटी, ये हैं BSNL का धांसू प्लान

देश में कहाँ बन सकता है JioPhone Next

अब खबर आ रही है कि इस स्मार्टफोन को गुजरात में बनाया जा सकता है। दैनिक भास्कर की एक नई रिपोर्ट में गुजरात राज्य सरकार के सूत्रों का हवाला देते हुए दावा किया गया है कि प्लांट स्थापित करने के लिए संभावित स्थानों को देखने के लिए Google के प्रतिनिधि पहले राज्य का दौरा कर चुके थे। से भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर किया एयरटेल और Vi पर हमला, बिना किसी डेटा लिमिट के लाया 5 नए प्लान, देखें कीमत

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo