samsung के आगामी फोंस ने नजर आ सकता है इन-डिस्प्ले कैमरा सेंसर
सैमसंग बेजल-लेस स्मार्टफोन पर एक नई तरह से काम कर रहा है, हालाँकि इसमें नौच से फ्रंट फेसिंग कैमरा से अलग एक नया कदम नजर आ रहा है। आइये जानते हैं कि आखिर यह नया कदम क्या होने वाला है।
सैमसंग अपने स्मार्टफोन में एक नई तरह से बेजल-लेस स्मार्टफोन की ओर काम कर रहा है। हालाँकि इसमें कंपनी यानी अपने नए कदम में कंपनी नौच और इसमें मौजूद फ्रंट कैमरा पर निर्भर नहीं रहने वाली है। अगर हम 2018 की बात करें तो कंपनी यानी सभी मोबाइल निर्माता कंपनियों ने नौच को एक हल के रूप में पेश किया था, जिस से स्मार्टफोन की डिस्प्ले को बड़ा किया गया।
Surveyहालाँकि सैमसंग ने अपने सैमसंग गैलेक्सी S9 और सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में कंपनी की ओर से इसे शामिल नहीं किया गया था। हालाँकि इसके विपरीत विवो, ओप्पो और जल्द ही Xiaomi भी अपने Mi Mix 3 के साथ इस नए ट्रेंड में शामिल होता नजर आया। हालाँकि ऐसा सामने आ रहा है कि सैमसंग के पास अपना एक नया ही हल इस मुद्दे को लेकर है। अगर हम फ्रंट फेसिंग कैमरा को डिस्प्ले से हटा दें तो हमें और भी बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है। सैमसंग अब इसी ओर काम कर रहा है।
सैमसंग ने अपने सैमसंग OLED फोरम में ऐसा कहा है, कंपनी ने यहाँ अपने 2019 के रोडमैप को सामने रखा है। इसका मतलब है कि आने वाले समय में सैमसंग एक ऐसे स्मार्टफोन तकनीकी पर काम कर रहा है, जो अंडर-स्क्रीन सेंसर है। जिसमें मात्र फिंगरप्रिंट सेंसर को ही नहीं रखा जाने वाला है, इसके अलावा यहाँ आपको सैमसंग की ओर से मात्र कैमरा सेंसर भी मिल रहा है। जी हाँ, हमने सही सुना है, सैमसंग फ्रंट कैमरा को डिस्प्ले के अंदर ही लाने की तैयारी कर रहा है।
हालाँकि कैमरा के अलावा, सैमसंग साउंड ऑन डिस्प्ले तकनीकी भी अपने फोंस में शामिल करने पर विचार कर रही है। इसका मतलब है कि कंपनी की ओर से स्पीकर्स को भी डिस्प्ले में ही शामिल किया जा सकता है।
Great news! Samsung established the direction of mobile phone design in 2019!
On October 18th, Samsung Display invited about 20 customers to hold the "2018 Samsung OLED Forum" at the Shenzhen Marriott Hotel in China. At the meeting, Samsung showed a PPT pic.twitter.com/sYu0ORTd6V— Ice universe (@UniverseIce) October 19, 2018
#Samsung is working on a new technology trying to hide the front camera underneath the display. My sources told me that there are just a hand full of prototypes using this technology. I don't think we'll see this feature in retail phones until 2020, but who knows
— SamsungMobile.News | Max (@Samsung_News_) October 18, 2018
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile