स्मार्टफोन बाज़ार में 5G फोंस की मांग तेज़ी से बढ़ रही है और कंपनियाँ भी इसी कारण से 5G स्मार्टफोन कैटेगरी पर खास ध्यान दे रही हैं। इसी ट्रेंड को देखते हुए Motorola किफ़ायती कीमत में नया 5G फोन लाने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन को Ibiza कोडनेम दिया गया है। 2021 की पहली तिमाही में Motorola Ibiza को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट से डिवाइस कई खास स्पेक्स भी सामने आए हैं। इससे पहले भी मोटोरोला के Capri, Capri plus और Nio कोडनेम वाले फोंस पर काम करने की जानकारी सामने आई है।
जर्मनी की पब्लिकेशन TechnikNews ने XDA Developers के एडम कॉन्वे के साथ मिलकर एक रिपोर्ट जारी की थी जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि मोटोरोला इबिज़ा स्मार्टफोन को XT02137 मॉडल नंबर दिया गया है। डिवाइस में वॉटर ड्रॉप नौच 90Hz LCD HD+ डिस्प्ले दी जाएगी जिसको 720×1600 पिक्सल का रेज़ोल्यूशन दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा जिसके साथ ही 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का अन्य सेन्सर भी होगा। डिवाइस के फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
मोटोरोला Ibiza 5G फोन स्नैपड्रैगन 400 सीरीज़ चिपसेट से लैस होगा। लीक के मुताबिक, यह SM4350 प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा। उम्मीद की जा रही है कि Motorola Ibiza 5G क्वालकॉम चिपसेट द्वारा चलने वाला बजट फोन होगा।
लीक से फोन के डिज़ाइन की जानकारी सामने आई है। फोन के फ्रंट पर वॉटरड्रॉप नौच मिलेगा। डिवाइस के बॉटम में थोड़े बेज़ेल्स होंगे। डिवाइस के बैक पर ट्रिपल कैमरा और एक फिंगरप्रिंट सेन्सर मिल सकता है।