पॉप-अप कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Motorola One Fusion+, दमदार बैटरी से है लैस

पॉप-अप कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Motorola One Fusion+, दमदार बैटरी से है लैस
HIGHLIGHTS

5,000mAh की बैटरी से है लैस

दो रंगों में आया है Motorola One Fusion+

Motorola One Fusion+ की सेल 24 जून को होगी शुरू

Motorola One Fusion+ को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और यह लेनावो की ओर से नया smartphone है। फोन को पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ उतारा गया है। यह कंपनी का दूसरा फोन है जो पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आया है। Motorola One Hyper के बाद यह पहला मोटोरोला डिवाइस है जो पॉप-अप कैमरा के साथ आया है। Motorola One Fusion+ को क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा शामिल है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Motorola One Fusion+ Price and Sale Details

Motorola One Fusion+ को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में उतारा गया है और इसका दाम Rs 16,999 रखा गया है। फोन को दो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है जिसमें एक Twilight Blue और Moonlight White शामिल हैं। डिवाइस की सेल 24 जून दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

Motorola One Fusion+ में 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जो कि नौच-लेस डिस्प्ले है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। फोन स्नैपड्रैगन 730G SoC द्वारा संचालित है जिसे Adreno 618 GPU के साथ पेयर किया गया है और साथ ही डिवाइस में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Motorola One Fusion+ में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा जो कि लेफ्ट कोर्नर पर वर्टिकली लगाया गया है। सेटअप में 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर है। फोन के फ्रंट पर मिलने वाले पॉप-अप कैमरा में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा जिसका अपर्चर f/2.2 है।

Motorola One Fusion+ के बैक पर फिंगरप्रिंट सेन्सर मिलेगा और इसमें एक डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन मिलेगा। फोन का डायमेन्शन 162.9×76.9×9.6mm है और इसका वज़न 210 ग्राम है।

फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग दी गई है। Motorola One Fusion+ कनैक्टिविटी के लिए ब्लुटूथ v5, Wi-Fi 802.11ac, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक, USB टाइप-C पोर्ट और ड्यूल 4G VoLTE का सपोर्ट दिया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo