Moto Z2 27 जून को हो सकता है लॉन्च

HIGHLIGHTS

इस फ़ोन के टीज़र इमेज से पता चला है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा.

Moto Z2 27 जून को हो सकता है लॉन्च

मोटोरोला 27 जून को एक इवेंट का आयोजन करने जा रहा है, इस इवेंट के लिए कंपनी ने इनवाइट भी भेजा है. इस इनवाइट में एक टीज़र इमेज भी शेयर किया गया है, इस लीक में जो इमेज नज़र आ रही है, वो Moto Z2 से काफी मिल रही है. Amazon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा भारी डिस्काउंट

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

पहले भी इस फ़ोन के बारे में कई तरह के लीक आ चुके हैं, जिनके जरिये इस फ़ोन के बारे में कई तरह की जानकारी मिल चुकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 SoC मौजूद है जिसके साथ 4GB रैम उपलब्ध है. इस डिवाइस में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा अपडेट उपलब्ध है. इसके अलावा यह डिवाइस बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सपोर्ट करता है. 

इस स्मार्टफोन को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन के अलावा Moto Z Force भी इस महीने लॉन्च किया जा सकता है. आपको बता दें कंपनी ने moto G5 और moto G5 plus लॉन्च किया था. 

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo