24 नवंबर को भारत में आ रहा Motorola का सस्ता फोन, 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा से होगा लैस

24 नवंबर को भारत में आ रहा Motorola का सस्ता फोन, 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा से होगा लैस

मोटोरोला ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Moto G57 Power की लॉन्च डेट की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है. यह फोन इससे पहले इसी महीने ग्लोबल स्तर पर Moto G57 5G और Motorola Edge 70 के साथ पेश किया गया था. भारत में यह पहला स्मार्टफोन होगा जो Snapdragon 6s Gen 4 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसके सभी प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स भी कन्फर्म कर दिए हैं. आइए उन सभी पर एक नज़र डालते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Moto G57 Power इंडिया लॉन्च डेट

Moto G57 Power को भारत में 24 नवंबर को दोपहर 12 बजे (IST) लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च के बाद यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए सेल के लिए उपलब्ध होगा.

Moto G57 Power की संभावित कीमत

भारत में Moto G57 Power की शुरुआती कीमत 13,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है. यूरोप में इसकी शुरुआती कीमत EUR 279 (लगभग 28,000 रुपये) रखी गई है. भारत में इसकी एंट्री हाल ही में लॉन्च हुए Moto G67 Power के ठीक बाद हो रही है.

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 15 मिनट की वो खौफनाक फिल्म, जिसे देख रुक जाती हैं अच्छे-अच्छों की सांसें, डरावने सीन उड़ा देंगे नींद

Moto G57 Power के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में Snapdragon 6s Gen 4 प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की सुविधा मिलेगी. फोन में 7,000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. डिस्प्ले के तौर पर फोन में 6.72-इंच FHD+ LCD पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,050 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है.

ऑडियो के लिए यह डिवाइस डुअल स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस और हाई-रेस ऑडियो सपोर्ट के साथ आएगा. सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह एंड्राइड 16 पर चलेगा, और कंपनी इसकी एंड्राइड 17 तक अपग्रेड की गारंटी के साथ तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा कर रही है.

Moto G57 Power में पीछे की तरफ 50MP Sony LYTIA-600 प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है. फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा मौजूद होगा.

सुरक्षा के लिए फोन में Gorilla Glass 7i का इस्तेमाल किया गया है और इसे MIL-810H मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन मिला है. साथ ही यह डिवाइस IP64 रेटिंग के साथ आता है, यानी यह धूल और हल्के पानी के छींटों से सुरक्षित है. डिजाइन के मामले में यह फोन पैंटोन क्यूरेटेड-वीगन लेदर फिनिश में पेश किया जाएगा और तीन रंगों में उपलब्ध होगा.

यह भी पढ़ें: 11 महीने तक रिचार्ज की नौ टेंशन, बेहिसाब करें कॉलिंग, मिलता है डेटा और SMS भी, रोज़ का खर्च 3 रुपये से भी कम

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo