Motorola Edge 50 Fusion की कीमत में भारी भरकम कटौती, इस जगह धड़ल्ले से खरीद रहे लोग
अगर आपका बजट लगभग 20,000 रुपये है और आप ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जो दिखने में प्रीमियम लगे, कर्व्ड डिस्प्ले दे, फास्ट चार्जिंग और दमदार कैमरा ऑफर करे, तो इस समय Motorola Edge 50 Fusion एक शानदार डील साबित हो सकता है. मोटोरोला ने इस मिड-रेंज मॉडल को इसी साल लॉन्च किया था और इसकी शुरुआती कीमत 22,999 रुपये तय की गई थी. लेकिन अब Amazon पर इस फोन की कीमत में बड़ी कटौती की गई है और यह अब 16,000 रुपये से भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है.
Surveyडिज़ाइन की बात करें तो Motorola Edge 50 Fusion पहले से ही अपने स्लिम लुक, कर्व्ड स्क्रीन और बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी की वजह से भारत में काफी चर्चा रहा है. कीमत कम होने के बाद इसके लिए मांग और ज्यादा बढ़ने की संभावना है.
Motorola Edge 50 Fusion डील
Amazon पर वर्तमान में इस फोन की कीमत 18,681 रुपये दिखाई जा रही है, जो लॉन्च प्राइस से करीब 4,318 रुपये कम है. इसके अलावा, अगर आप Federal Bank के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको अतिरिक्त 3,000 रुपये की छूट मिल जाती है. ऑफर लागू होने के बाद इसकी प्रभावी कीमत सिर्फ 15,681 रुपए रह जाती है.
यहां तक ही नहीं, चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी दिया गया है, जिसकी शुरुआत लगभग 906 रुपये प्रति माह से होती है. साथ ही, अगर आपके पास पुराना फोन है तो उसे एक्सचेंज करने पर कीमत और कम हो सकती है. फोन की कंडीशन और मॉडल के आधार पर आपको एक्सचेंज में 17,450 रुपये तक का फायदा मिल सकता है.
Motorola Edge 50 Fusion के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच की FHD+ pOLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है. इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट दिया गया है और यह 12GB RAM तथा 512GB स्टोरेज तक के वेरिएंट में उपलब्ध है.
कैमरा सेटअप में पीछे 50MP Sony IMX700 OIS लेंस के साथ 13MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर है, जबकि फ्रंट कैमरा 32MP का है. यह Android 14 पर रन करता है और इसमें 5,000mAh बैटरी के साथ 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile