बहुत जल्द मोटो X प्ले स्मार्टफ़ोन को मिल सकता है एंड्राइड 7.0 नॉगट का अपडेट

HIGHLIGHTS

मोटो X प्ले को पिछले साल एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया था.

बहुत जल्द मोटो X प्ले स्मार्टफ़ोन को मिल सकता है एंड्राइड 7.0 नॉगट का अपडेट

भारत में पिछले साल सितम्बर महीने में मोटो X प्ले स्मार्टफ़ोन को पेश किया गया था. अब उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन को बहुत जल्द एंड्राइड 7.0 नॉगट का अपडेट मिले. दरअसल अब इस स्मार्टफ़ोन को GFXबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर एंड्राइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ देखा गया है. जिसका मतलब है कि मोटोरोला इस फ़ोन पर एंड्राइड 7.0 नॉगट को टेस्ट कर रही है और बहुत जल्द इस फ़ोन के लिए यह नई अपडेट जारी भी करे. वैसे बता दें कि, कुछ समय पहले कंपनी ने इस फोन के लिए एंड्राइड 7.0 नॉगट अपडेट को जारी करने के बारे में घोषणा भी की थी.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

वैसे बता दें कि, GFX लिस्टिंग में मौजूद स्पेक्स बाज़ार में मौजूद मोटो X प्ले के जैसे ही हैं. बस अब ऑपरेटिंग सिस्टम में एंड्राइड 7.0 नॉगट नज़र आ रहा है. मोटो X प्ले को पिछले साल एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया था. 

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

अगर बात करें मोटो X प्ले स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की तो इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले 400ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ दी गई है. फ़ोन में क्वाल-कॉम 615 प्रोसेसर के साथ 1.7GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर को 2GB रैम के साथ पेयर किया गया है. और जैसा कि हमने पिछले फ़ोन मोटो X स्टाइल में देखा था यह स्मार्टफ़ोन भी 4G LTE सपोर्ट से लैस है और एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप पर चलता है.

इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में भी 21 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. लेकिन बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन का विडियो कैप्चर मोड पिछले स्मार्टफ़ोन से कुछ अलग है. यह फुल एचडी मोड पर सीमित दायरे में ही काम करता है. साथ ही इसके फ्रंट कैमरा के साथ फ़्लैश भी नहीं दी गई है. लेकिन इस स्मार्टफ़ोन में 3630mAh क्षमता की बड़ी बैटरी दी गई है. साथ ही बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन 16GB और 32GB स्टोरेज वैरिएंट्स में आ सकता है. इसके आप माइक्रो-SD कार्ड के माध्यम से एक्सपैंड भी कर सकते हैं.

इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस

इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo