6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Moto G9 Power, कीमत, स्पेक्स के बारे में जानें

6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Moto G9 Power, कीमत, स्पेक्स के बारे में जानें
HIGHLIGHTS

Moto G9 Power हुआ लॉन्च

दमदार बैटरी Moto G9 Power की खासियत

यूरोप, एशिया, मिडिल ईस्ट में उपलब्ध हुआ Moto G9 Power

Motorola ने अपनी G-सीरीज़ के तहत नए Moto G9 Power स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर दिया है। अन्य फोंस की तरह Moto G9 Power एक मिड-रेंज की तरह आया है जो आकर्षक स्पेक्स ऑफर करता है। डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत इसकी बड़ी बैटरी क्षमता है।  

Moto G9 Power स्मार्टफोन स्पेक्स

Moto G9 Power स्मार्टफोन में 6.78 इंच की मैक्स विजन LCD स्क्रीन दी गई है जो HD प्लस रेजोल्यूशन ऑफर करती है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 है। डिवाइस को ड्यूड्रॉप नौच डिज़ाइन दिया गया है और फोन Moto G9 Power में पंच-होल कटआउट दिया गया है जिसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

कैमरा की बात करें तो डिवाइस के बैक पर तीन कैमरा दिए गए हैं जो स्कवायरर शेप में रखे गए हैं। प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल, दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर है। इसे LED फ्लैश और एक फिंगरप्रिंट सेन्सर के साथ उतारा गया है।

Motorola के इस फोन की खासियत इसकी 6,000 mAh की दमदार बैटरी है जो Moto G9 या G9 Play से बड़ी है जो 5,000 mAh बैटरी से लैस थे। हालांकि, Samsung Galaxy M51 में 7,000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।

Moto G9 Power का डायमेन्शन 172.14 x 76.79 x 9.66 mm और वज़न 221 ग्राम है। इसे 20W TurboPower तकनीक के साथ उतारा गया है जो USB Type-C के ज़रिए कम करती है। प्रॉसेसर की बात करें तो फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन  662 SoC से लैस है और इसे 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड से 512GB बढ़ाया जा सकता है।

Moto G9 Power को ड्यूल-नेनो सिम सपोर्ट, NFC, Wi-Fi 802.11ac, ब्लुटूथ 5.0, 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है। फोन एंडरोइड 10 OS के साथ मिलकर Motorola My UX इंटरफेस पर काम करता है।

Moto G9 Power कीमत और उपलब्धता

फोन को यूरोप, लेटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट और एशिया में सेल किया जाएगा। यह Electic Violet और Metallic Sage रंगों में उपलब्ध होगा। मोटोरोला अपने इस फोन को €200 (लगभग Rs 17,600) में सेल कर रहा है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo