Moto G8 Power Lite को 21 मई को भारत में किया जाएगा लॉन्च

Moto G8 Power Lite को 21 मई को भारत में किया जाएगा लॉन्च
HIGHLIGHTS

फ्लिपकार्ट पर आया नज़र

19 मई को लॉन्च होगा Moto Edge+

Motorola भारत में अपने कई फोंस लॉन्च करने वाला है। जहां एक ओर 19 मई को Moto Edge+ को भारत में लॉन्च किया जाएगा वहीं अब कंपनी Moto G8 Power Lite को भी जल्द उतारेगी। इस आगामी स्मार्टफोन की लॉन्च की तारीख फ्लिपकार्ट वैबसाइट से पता चली है।

Moto G8 Power Lite को पिछले महीने ग्लोबली लॉन्च किया गया था। डिवाइस की खासियत में 6.5 इंच की डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में उतारा जाएगा।

Motorola G8 Power Lite स्पेक्स

Motorola G8 Power Lite को कंपनी की G-सीरीज़ के तहत लाया जाएगा। स्मार्टफोन में 6.5 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन को वॉटरड्रॉप नौच डिज़ाइन दिया जाएगा जिसमें फ्रंट कैमरा को जगह दी जाएगी।       

Motorola ने पुष्टि की है कि स्मार्टफोन स्प्लेश रेसिस्टंट के साथ आएगा और MediaTek Helio P35 SoC द्वारा संचालित होगा जिसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया जाएगा। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है।

फोन के बैक पर तीन कैमरा मिलेंगे जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा और इसका अपर्चर f/2.0 होगा, इसके अलावा, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर मिलेगा। फोन के फ्रंट पर 8MP का कैमरा मिलेगा।

Moto G8 Power Lite में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करेगी। फोन Android 9 Pie पर काम करेगा और फोन के बैक पर रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया जाएगा।

Moto G8 Power Lite अनुमानित कीमत

Moto G8 Power Lite का दाम EUR 169 (Rs 13,870 लगभग) रखा जा सकता है। फोन को फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा। स्मार्टफोन 21 मई को पेश किया जाएगा। Moto G8 Power Lite को आर्कटिक ब्लू और रॉयल ब्लू कलर में पेश किया जाएगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo