Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola ने पिछले साल Moto E3 Power लॉन्च किया था. अब कंपनी इस सीरीज का अगला स्मार्टफोन Moto E4 लॉन्च करने की तैयारी में है.
Moto E4 के बारे में पिछले हफ्ते कई लीक्स सामने आए थे. अब एक Motorola डिवाइस जिसका मॉडल नंबर XT1773 है, ने फेडरल कम्युनिकेशन्स कमीशन (FCC) से सर्टिफिकेट हासिल कर लिया है.
माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन Moto E4 Plus है. सर्टिफिकेशन के मुताबिक यह स्मार्टफोन 5,000mAh है. यह Motorola के स्मार्टफोन्स की अभी तक की सबसे बड़ी बैटरी है.
इसके अलावा इस डिवाइस में 4G LTE, 2.4GHz वाई-फाई 802.11-n सपोर्ट, ब्लूटूथ, लो एनर्जी (v4.2) और NFC और मीडियाटेक चिपसेट मौजूद होगा. इसके अलावा एक और स्मार्टफोन को हाल ही में FCC सर्टिफिकेट मिला है.
माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन Moto E4 है. इस स्मार्टफोन की लिस्टिंग के मुताबिक इस स्मार्टफोन में यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर काम करता है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 2,800mAh बैटरी मौजूद है.
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल सिम, 4G LTE, ब्लूटूथ 4.2 और वाई फाई मौजूद है. इस स्मार्टफोन में इंटरनल स्टोरेज 16GB है. इससे पहले लीक में खबर थी कि यह स्मार्टफोन 4,000mAh की बैटरी से लैस होगा.