Moto C Plus(₹ 5990 at amazon) को अभी दो दिन पहले ही भारत में लॉन्च किया गया है. कल इस स्मार्टफ़ोन की पहली सेल का आयोजन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर किया गया था. अब फ्लिपकार्ट ने जानकारी दी है कि पहली सेल में यह फ़ोन महज़ 7 मिनट में ही सोल्डआउट हो गया. पहली सेल में कुल 42,000 यूनिट्स सेल हुई हैं.
भारत में Moto C Plus की कीमत Rs. 6,999 रखी गई है. Moto C Plus में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है और यह क्वाड कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर से लैस है. यह माली-T720 GPU के साथ आता है. यह 2GB की रैम से भी लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
फ्लिपकार्ट पर Moto C Plus (Starry Black, 16 GB) (2 GB RAM), 6,999 रूपये में खरीदें
इसमें मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो यह 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है, रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 4000mAh की बैटरी मौजूद है ओ रीह 4G VoLTE फीचर से भी लैस है. इसकी मोटाई 10mm है और इसका वजन 162 ग्राम है.
फ्लिपकार्ट पर Moto C Plus (Starry Black, 16 GB) (2 GB RAM), 6,999 रूपये में खरीदें
Price: |
![]() |
Release Date: | 19 Jun 2017 |
Variant: | 16GB |
Market Status: | Launched |