Mi 10 Pro और Mi 10 इसी महीने 13 फरवरी को हो सकते हैं लॉन्च, जल्द ही जायेंगे सेल पर

Mi 10 Pro और Mi 10 इसी महीने 13 फरवरी को हो सकते हैं लॉन्च, जल्द ही जायेंगे सेल पर
HIGHLIGHTS

सामने आ रहा है कि Coronavirus को देखते हुए ही Mi 10 सीरीज का लॉन्च भी एक ऑनलाइन कांफ्रेंस के द्वारा ही 13 फरवरी को किया जाने वाला है

Coronavirus की बड़ी समस्या के चलते दुनियाभर में भय की स्थिति बनी हुई है, हमने देखा है कि Foxconn ने अपनी चीन में मौजूद फैक्ट्री पर काम करना बंद कर दिया है, इसके अलावा अब सामने आ रहा है कि Coronavirus को देखते हुए ही Mi 10 सीरीज का लॉन्च भी एक ऑनलाइन कांफ्रेंस के द्वारा ही 13 फरवरी को किया जाने वाला है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि अभी हाल ही में ऐसी भी जानकारी सामने आ रही थी और Xiaomi के CEO Lei Jun ने भी कहा था कि Mi 10 सीरीज को 2020 के पहले क्वार्टर में लॉन्च किया जा सकता है। 

हालाँकि एक नया लीक इस बारे में एक नई ही जानकारी दे रहा है, आपको बता देते हैं कि Mi 10 और Mi 10 Pro स्मार्टफोन्स को इस नए लीक के अनुसार 13 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा अगर इनकी सेल आदि की बात करें तो यह भी जानकारी इन्टरनेट पर सामने आ रही है कि अगले ही दिन यानी 14 फरवरी को यह मोबाइल फोंस को सेल के लिए भी आ जाने वाले हैं। हालाँकि Mi 10 Pro मोबाइल फोन के लिए कहा जा रहा है कि इस मोबाइल फोन को 18 फरवरी को शिप किया जाना शुरू हो जाएगा। ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस सीरीज के मोबाइल फोंस को एक ऑनलाइन ओनली इवेंट के माध्यम से लॉन्च किया जाने वाला है, ऐसा इसलिए सामने आ रहा है क्योंकि दुनियाभर में बिज़नेस आदि को Coronavirus ने पूरी तरह से प्रभावित किया है। 

हालाँकि आपको बता देते हैं कि एक टिपस्टर Xiaomishka की ओर से ऐसा भी सामने आ रहा है कि Mi 10 और Mi 10 Pro मोबाइल फोंस को की सभी घोषणा 7 फरवरी को की जाने वाली हैं, हालाँकि कोरोनावायरस के कारण एक ऑनलाइन इवेंट के माध्यम से इन दोनों ही फोंस को लॉन्च किया जाने वाला है। आपको बता देते हैं कि फोन का वनिला वैरिएंट 14 फरवरी को सेल लिए आ जाने वाला है, इसके अलावा Mi 10 Pro मोबाइल फोन को पहली दफा 18 फरवरी को सेल के लिए लाया जाने वाला है। आपको बता देते हैं कि आप मात्र CNY 100 का भुगतान करके प्री-रजिस्ट्रेशन में हिस्सा ले सकते हैं। हालाँकि अगर यह सच है तो यह मोबाइल फोन अब से कुछ ही दिनों में आपके साथ सामने आने वाला है। लेकिन आपको यह भी बता देते है कि यह एक आधिकारिक घोषणा नहीं है। 

वेबो पर एक Technology B नाम के आकोउंत से आगामी डिवाइस की जानकारी साझा की गई है। रिपोर्ट की मानें तो स्टैण्डर्ड Mi 10 को 48W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट दिया जाएगा जबकि Mi 10 Pro में 65W चार्जिंग मिलेगी।

Mi 10 दरअसल Mi 10 Pro की तुलना में धीमी चार्जिंग ऑफर करेगा। रिपोर्ट के हिसाब से डिवाइस में अधिक क्षमता वाली बैटरी मिलेगी। Digital Chat Station द्वारा इस महीने की शुरुआत में यह जानकारी सामने आई थी। Weibo पोस्ट के हवाले से पता चलता है कि Mi 10 में 4800mAh और Mi 10 Pro में 4500mAh की क्षमता की बैटरी मिलेगी।

दोनों फोंस की वायरलेस चार्जिंग की पॉवर रेटिंग सामने नहीं आई है लेकिन सम्भावना जताई जा रही है कि नए फोंस में पिछली जनरेशन की तुलना में तेज़ गति की चार्जिंग मिलेगी।

दोनों फोंस को स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 108MP के प्राइमरी कैमरा के साथ पेश किया जाएगा। पिछली रिपोर्ट में देखा गया था कि Mi 10 में 64MP का कैमरा मिलेगा हालांकि वेबो पर आए Digital Chat Station के पोस्ट से 108MP कैमरा की मौजूदगी पता चलती है।

इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस में AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जिसके टॉप लेफ्ट कार्नर पर पंच होल दिया जाएगा और फोन एंड्राइड 10 पर काम करेगा तथा डिवाइस में स्टीरियो स्पीकर्स को ऐड किया जाएगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo