मिज़ू M5S की लाइव तस्वीर आई सामने

मिज़ू M5S की लाइव तस्वीर आई सामने
HIGHLIGHTS

इस डिवाइस को दो वेरियंट में पेश किया जायेगा, 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज.

मिज़ू M5S स्मार्टफ़ोन की कुछ लाइव तस्वीरें अब सामने आई हैं, इन तस्वीरों को चीनी की सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट वेइबो पर शेयर किया गया है. इन तस्वीरों में इस फ़ोन के लुक को साफ़-साफ़ देखा जा सकता है. इन तस्वीरों में फ़ोन का रियर और फ्रंट दोनों हिस्से दिखाई दे रहे हैं. 

वैसे इन तस्वीरों के देखने से यह भी पता लगा है कि, मिएजु M5S के लुक में कोई ज्यादा अंतर नहीं है. अगर इसके रियर हिस्से की तुलना मिज़ू M5 और M5 नोट से की जाये तो इस नए फ़ोन का रियर हिस्से ज्यादा कर्व्ड है.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

इसके साथ ही इस फ़ोन के फीचर्स और स्पेक्स के बारे में भी काफी जानकारी सामने आई है. इसमें 5.2-इंच की IPS डिस्प्ले मौजूद है. यह फ़ोन MT6753 प्रोसेसर से भी लैस है. 

इस डिवाइस को दो वेरियंट में पेश किया जायेगा, 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज. इसके साथ ही मिज़ू के इस फोन में एमचार्ज फ़ास्ट चार्जिंग फीचर भी मौजूद होगा. साथ ही यह एमटच फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी से भी लैस होगा. उम्मीद है कि, इस फ़ोन की कीमत 999 Yuan ($145) हो सकती है.

इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी नोट 4 के बारे में जरिये सब कुछ (रिव्यु)

इसे भी देखें: इंटेक्स Aqua 5.5 VR के बारे में जरिये सबकुछ इस रिव्यु के जरिये

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo