स्नैपडील मिज़ू M3S स्मार्टफ़ोन पर दे रहा है डिस्काउंट

HIGHLIGHTS

जैसे की स्नैपडील की साइट पर देखा जा सकता है. स्नैपडील मिज़ू M3S के 32GB वेरियंट पर 17% का डिस्काउंट दे रहा है.

स्नैपडील मिज़ू M3S स्मार्टफ़ोन पर दे रहा है डिस्काउंट

अगर आप काफी दिनों से मिज़ू M3S स्मार्टफ़ोन को खरीदने के बारे में सोच रहे थे, तो आज आपके लिए एक बहुत ही अच्छा मौजूद है. जैसे की स्नैपडील की साइट पर देखा जा सकता है. स्नैपडील मिज़ू M3S के 32GB वेरियंट पर 17% का डिस्काउंट दे रहा है. स्नैपडील की साइट के अनुसार, मिज़ू M3S के 32GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs. 10,899 है और स्नैपडील इसे डिस्काउंट के बाद Rs. 8,999 में दे रहा है. वैसे एक बात और बता दें कि, कुछ समय पहले स्नैपडील पर मिज़ू M3S का 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट Rs. 9,299 में मौजूद था. वैसे हमारे हिसाब से भी मिज़ू M3S स्मार्टफ़ोन के 32GB वेरियंट को भारत में Rs. 9,299 की कीमत के साथ ही लॉन्च किया गया था. अब इस कीमत को सही माने तो स्नैपडील इस स्मार्टफ़ोन पर सिर्फ Rs. 300 का डिस्काउंट ही दे रहा है. कुछ समय पहले स्नैपडील भी इस स्मार्टफ़ोन को Rs. 9,299 की कीमत में ही सेल कर रहा था.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

मिज़ू M3S स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD IPS 2.5D कर्वड ग्लास डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 294ppi है. इसमें ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर, माली T860 GPU भी दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन की स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफ़ोन में एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. यह 3,020mAh की बैटरी से लैस है. इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है, जिसे एक फिंगरप्रिंट सेंसर की तरह भी इस्तेमाल किया जाता है. 

इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा ड्यूल-टोन LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. इसमें फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस भी दिया गया है. यह 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से भी लैस है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 4G LTE के साथ ही VoLTE का सपोर्ट भी मौजूद है. साथ ही इसमें ब्लूटूथ, GPS, एक माइक्रो USB पोर्ट भी दिया गया है. इसका साइज़ 141.9 x 69.9 x 8.3 mm और वजन 138 ग्राम है.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo