HIGHLIGHTS
Redmi K20 Pro को दुनिया का "फास्टेस्ट फोन" बताते हुए किया गया था टीज़
AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं दोनों फोन्स
Redmi K20 series यानी Redmi K20 Pro और Redmi K20 के भारत में लॉन्च होने की तैयारी ज़ोरों पर है। हाल ही में इन फ़ोन्स को लेकर एक खास ट्वीट सामने आया है। Xiaomi India Managing Director Manu Kumar ने बुधवार को यह ट्वीट किया है और बताया है कि Redmi K- सीरीज स्मार्टफ़ोन्स के लॉन्च में अब केवल 4 हफ्ते का समय ही बचा हुआ है।
Surveyहालांकि इस ट्वीट में किसी भी तरह की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है। उम्मीद यही है कि जुलाई तक इस सीरीज़ के फ़ोन्स Redmi K20 Pro और Redmi K20 को भारत में लॉन्च कर दिया जायेगा। इससे पहले भी आधिकारिक पोस्ट सामने आया था जिसमें Redmi K20 Pro को दुनिया के "फास्टेस्ट फोन" बताते हुए टीज़ किया गया था।
One step at a time, one punch at a time, & one round at a time.
Let’s do it, guys. Let’s show them how it’s done.
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile