LYF विंड 7s स्मार्टफ़ोन हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 5,699
इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है.
अब सामने आई कुछ नई रिपोर्ट्स को सही माना जाये तो रिलायंस ने अपनी LYF ब्रांड के तहत एक नया स्मार्टफ़ोन विंड 7s पेश किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 5,699 रखी गई है. यह ब्लैक, वाइट और ब्लू रंग में मिलेगा. इस फ़ोन के साथ भी जिओ का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर भी मिल रहा है.
Surveyइसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
अगर इसके फीचर्स पर नज़र डालें तो यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद होगा. इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है. यह एक IPS डिस्प्ले है. यह 1.13GHz क्वाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 2GB की रैम भी दी गई है. साथ ही इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है.
यह 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ पेश किया गया है जिसे LED फ़्लैश के साथ आता है. यह 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ भी आया है. इसमें 2250mAh की बैटरी दी गई है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 4G VoLTE का सपोर्ट भी मौजूद है.
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध