LG W30 Aurora Green Variant की बिक्री भारत में शुरू, Amazon Prime Day sale में जानें ऑफर्स

LG W30 Aurora Green Variant की बिक्री भारत में शुरू, Amazon Prime Day sale में जानें ऑफर्स
HIGHLIGHTS

LG W30 में आपको मिलता है HD+ Dot FullVision डिस्प्ले पैनल

Amazon Prime Day sale में आपको मिलता है 10% इंस्टैंट डिस्काउंट

LG W30 octa-core MediaTek Helio P22 SoC से है लैस

LG ने जहाँ पिछले हफ्ते ही अपने LG W30 के नए Aurora Green variant की घोषणा की थी वहीँ अब उसे सेल के लिए उतार दिया है। सेल में आपको Platinum Gray और Thunder Blue कलर ऑप्शन भी मिलते हैं। LG W30 Aurora Green की भारत में सेल शुरू हो चुकी है। नए कलर ऑप्शन में LG W30 को यूज़र्स Amazon Prime Day sale के दौरान खरीद सकते हैं जो आज से लाइव हो चुकी है। नया वैरिएंट 3GB RAM + 32GB storage के साथ आता है और इसमें आपको 16-megapixel का सेल्फी कैमरा मिलता है।

LG W30 Aurora Green Variant की भारत में कीमत

LG W30 Aurora Green की भारत में शुरुआती कीमत 9,990 रुपए है जिसमें आपको 3GB RAM + 32GB स्टोरेज मिलता है। एलजी W30 के ऑरोरा ग्रीन वैरिएंट अमेज़न इंडिया खरीदने वाले प्राइम मेंबर्स को एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 10% का डिस्काउंट मिलता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह डिस्काउंट केवल अमेज़न प्राइम डे सेल के तहत ही दिया जा रहा है।

LG W30 Aurora Green Variant Specifications

Aurora Green के नए शानदार कलर में उपलब्ध LG W30 में आपको 6.26 इंच के एचडी+ आईपीएस डॉट फुलविज़न डिस्प्ले आस्पेक्ट रेशियो 19:9 कसाथ मिलती है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और साथ में 3 जीबी रैम मौजूद है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट से बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा। स्मार्टफोन 4,000 एमएएच की बैटरी से लैस है।

ऑप्टिक्स मेँ यह डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें आपको 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। साथ ही इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक मिलता है। स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी शामिल हैं। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo