भारत में सेल के लिए उपलब्ध हुए LENOVO Z6 PRO, A6 NOTE

भारत में सेल के लिए उपलब्ध हुए LENOVO Z6 PRO, A6 NOTE

लेनोवो ने पिछले हफ्ते Lenovo K10 नोट के साथ Z6 प्रो और A6 नोट लॉन्च किया था। तीनों स्मार्टफोन को नई दिल्ली में 5 सितंबर को एक इवेंट में लॉन्च किया गया था। वहीँ अब  Lenovo Z6 Pro और A6 Note देश में Flipkart.com के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध कराये गए हैं। Lenovo A6 Note की कीमत 7,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि Z6 प्रो की कीमत 33,999 रुपये है। 

LENOVO Z6 PRO स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्चर ऑफर्स

लेनोवो ज़ेड 6 प्रो में 6.39 इंच की सैमसंग AMOLED FHD + डिस्प्ले है जिसमें वाटरड्रॉप नॉच है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे एड्रेनो 640 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। यह डिवाइस छठी पीढ़ी के इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को भी स्पोर्ट करता है।

फ्लैगशिप स्मार्टफोन में आपको 27W फास्ट चार्जिंग के लिए 4000mAh की बैटरी मिलती है। कैमरा के तहत लेनोवो Z6 प्रो हाइपर वीडियो तकनीक के साथ एक एआई क्वाड रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है जिसमें 48MP का प्राइमरी सोनी IMX586 सेंसर + 16MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, जो कि एक मैक्रो कैमरा भी है + 8MP टेलीफोटो सेंसर + 2MP डेप्थ सेंसर शामिल हैं। कैमरों में OIS + EIS और वीडियो लॉग जैसी विशेषताएं हैं। इसमें 32MP का सेल्फी शूटर है।

सिंगल 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए स्मार्टफोन की कीमत 33,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर के तौर पर लेनोवो 100 रुपये के 22 वाउचर के रूप में 2,200 रुपये का Jio कैशबैक दे रहा है। 299 रुपये के प्रीपेड प्लान के रीचार्ज पर 2,000 रुपये वाले Zoom Car vouchers भी उपलब्ध हैं, मेक माई ट्रिप वाउचर 1,300 रुपये में और Myntra वाउचर 1500 रुपये में उपलब्ध हैं।

लेनोवो A6 नोट स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्चर ऑफर्स

लेनोवो ए6 नोट में 6.09 इंच का एचडी + डिस्प्ले है। इसमें 88 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो दिया गया है। स्मार्टफोन MediaTek Helio P22 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें रियर फिंगरप्रिंट सेंसर है। साथ ही, यह 4000mAh की बैटरी के साथ आता है। डिवाइस में आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 13MP+2MP सेंसर दिए गए हैं। लेनोवो नोट फोन में फ्रंट में 5 ब्यूटी मोड के साथ 5MP का कैमरा है।

सिंगल 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। यह ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। लेनोवो ए 6 नोट के लॉन्च ऑफर्स के तहत, कंपनी 198 रुपये के रिचार्ज पर लागू 3,000 रुपये के क्लीयरट्रिप से 50 रुपए के 44 वाउचर्स और पार्टनर कूपन के रूप में 2200 रुपये के Jio कैशबैक की पेशकश कर रही है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo