‘स्लाइडर डिज़ाइन’ के साथ लॉन्च हुआ Lenovo Z5 Pro GT

‘स्लाइडर डिज़ाइन’ के साथ लॉन्च हुआ Lenovo Z5 Pro GT
HIGHLIGHTS

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Lenovo Z5s के साथ Lenovo Z5 Pro GT स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर दिया है। यह Lenovo Z5 Pro GT दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो Snapdragon 855 SoC प्रोसेसर से लैस है।

ख़ास बातें:

  • 24 जनवरी से चीन में सेल के लिए उपलब्ध
  • इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है डिवाइस
  • तीन इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन में है स्मार्टफोन

 

Lenovo Z5 Pro GT को आखिरकार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने लॉन्च कर ही दिया। इस मोबाइल फ़ोन को Lenovo Z5s के साथ ही मार्किट में उतारा गया है। इसमें यूज़र्स को 7nm Qualcomm chip और 12 जीबी तक रैम वैरिएंट उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही Lenovo ब्रांड का यह फोन Android Pie पर आधारित Lenovo ZUI 10 पर चलता है। फोन में यूज़र्स को डिस्प्ले नॉच लग सकती है लेकिन यह 'स्लाइडर डिजाइन' के साथ आता है। इसके साथ ही सिक्योरिटी के लिए फोन में कंपनी ने इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फेस अनलॉक सपोर्ट दिया हुआ है।

अगर इस फ़ोन की कीमत की बात करें तो चीनी मार्केट में Lenovo Z5 Pro GT की कीमत CNY 2,698 यानी लगभग 27,700 रुपये है जिसमें यूज़र्स को  6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट मिलेगा। इसके 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 2,998 यानी लगभग 30,800 रुपये है। वहीं, इसका 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट CNY 3,398 यानी लगभग 41,100 रुपये में मिलेगा।

Lenovo Z5 Pro GT के 12 जीबी रैम/ 512 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 4,398 यानी लगभग 45,100 रुपये है। आपको बता दें कि चीन में चारों वैरिएंट की प्री-ऑर्डर बुकिंग 15 जनवरी से और फोन की बिक्री 24 जनवरी से शुरू होगी। Lenovo Z5 Pro GT स्मार्टफोन कार्बन ब्लैक कलर में उपलब्ध है।

Lenovo Z5 Pro GT की स्पेसिफिकेशन्स

ड्यूल सिम के साथ Lenovo Z5 Pro GT जे़डयूआई 10.0 पर आधारित एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है। फोन में 6.39 इंच (1080×2340 पिक्सल) फुल एचडी+Super AMOLED डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.6 प्रतिशत है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल हुआ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में Snapdragon 855 SoC प्रोसेसर के साथ 6 जीबी, 8 जीबी और 12 जीबी तीन रैम विकल्प मौजूद हैं। फोटो, वीडियो और के लिए 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी तीन इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन है। हाइब्रिड माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए Z5 Pro GT के बैक पैनल पर दो रियर कैमरा है। एफ/1.8 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स519 सेंसर और दूसरा सेंसर 24 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए फ्रंट पैनल पर भी दो रियर कैमरे मिलेंगे, 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल का आईआर सेंसर है।

कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11एसी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट शामिल है। एंबियंट लाइट सेंसर, हॉल सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, ग्रेविटी सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। Lenovo Z5 Pro GT में जान फूंकने के लिए 3,350 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo