Lenovo Vibe K5 Note की कीमत में हुई कटौती, फ्लिपकार्ट पर अब मिलेगा Rs. 9,499 में

HIGHLIGHTS

Lenovo Vibe K5 Note का 32GB वेरियंट इस स्पेशल सेल में कल फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.

Lenovo Vibe K5 Note की कीमत में हुई कटौती, फ्लिपकार्ट पर अब मिलेगा Rs. 9,499 में

फ्लिपकार्ट कल एक स्पेशल सेल का आयोजन कर रहा है. दरअसल कल Lenovo Vibe K5 Note का 32GB वेरियंट फ्लिपकार्ट पर Rs. 9,499 की कीमत में उपलब्ध होगा. इस पर Rs. 3000 का डिस्काउंट मिल रहा है. इस सेल में इसका 32GB स्टोरेज और 4GB रैम वेरियंट उपलब्ध होगा. यह सेल 4 जुलाई को रात के 12 बजे शुरू होगी. यह फ़ोन गोल्ड, स्लिवर और डार्क ग्रे रंग में उपलब्ध होगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

फ्लिपकार्ट पर Lenovo Vibe K5 Note (Gold, 32 GB) (3 GB RAM), 9,499 रूपये में खरीदें

Lenovo Vibe K5 Note के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें मेटल बॉडी दी गई है और यह फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है. इसमें 5.5-इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले भी दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें USB OTG का सपोर्ट भी मौजूद है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. इसमें 3500mAh की बैटरी भी मौजूद है. 

Lenovo Vibe K5 Note एक ड्यूल सिम स्लॉट ब्लूटूथ 4.1, GPS, एक माइक्रो USB पोर्ट और ड्यूल बैंड वाईफाई जैसे फीचर्स से लैस है. इस फ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है, जो LED फ़्लैश के साथ आता है. इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.

सोर्स

फ्लिपकार्ट पर Lenovo Vibe K5 Note (Gold, 32 GB) (3 GB RAM), 9,499 रूपये में खरीदें

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo