लेनोवो P2 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 16,999

लेनोवो P2 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 16,999
HIGHLIGHTS

यह फ़ोन 3GB रैम और 4GB रैम ऑप्शन में उपलब्ध है और इसके 4GB रैम वेरियंट की कीमत Rs. 17,999 है.

लेनोवो ने आखिरकार भारत में अपना स्मार्टफ़ोन लेनोवो P2 पेश कर दिया है. बाज़ार में P2 पहले से ही मौजूद वाइब P1 की जगह लेगा. इसमें बहुत ही बड़ी बैटरी मौजूद है, जो इसे सबसे अलग बनाती है. इसमें 5100mAh की बैटरी दी गई है. 

साथ ही लेनोवो ने इसमें फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी है. इस फ़ोन को 15 मिनट चार्ज करने पर यह 10 घंटों तक काम करता है. इस फ़ोन के जरिये दूसरे फोंस को भी चार्ज किया जा सकता है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video 

अगर लेनोवो P2 में मौजूद दूसरे फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से भी लैस है. इसमें मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. 

यह फ़ोन 3GB रैम और 4GB रैम ऑप्शन में भी उपलब्ध है. इसके 3GB रैम वेरियंट की कीमत Rs. 16,999 है, वहीँ इसके 4GB रैम वेरियंट की कीमत Rs. 17,999 है. दोनों ही ऑप्शन 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं. यह फ़ोन सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आज रात से सेल के लिए उपलब्ध होगा.

इसे भी देखें: Nokia जल्दी लॉन्च करने वाली है Nokia 6 का सिल्वर कलर वैरिएंट

इसे भी देखें: आसुस Zenfone 3 Zoom की कीमत आई सामने, ये देता है iPhone 7 Plus के कैमरे को टक्कर

फ्लिपकार्ट पर Lenovo P2, Rs. 16,999 में खरीदें

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo