लेनोवो K6 पॉवर स्मार्टफ़ोन 7 फ़रवरी को फिर होगा सेल के लिए उपलब्ध

HIGHLIGHTS

ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 430 चिपसेट मौजूद है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.4GHz है. फ़ोन ग्राफ़िक्स के लिए एड्रेनो का 505 GPU भी दिया गया है.

लेनोवो K6 पॉवर स्मार्टफ़ोन 7 फ़रवरी को फिर होगा सेल के लिए उपलब्ध

लेनोवो K6 पॉवर के 4GB वेरियंट को अभी हाल ही में भारत में पेश किया गया है. अभी कुछ दिनों पहले ही इस फ़ोन की पहली सेल का आयोजन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर किया गया था और कुछ देर में यह फ़ोन सेल आउट भी हो गया था. अब यह फ़ोन एक बार फिर फ्लिपकार्ट पर 7 फ़रवरी को दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा. लेनोवो K6 पॉवर के 4GB रैम वेरियंट की कीमत Rs. 10,999 है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

लेनोवो K6 पॉवर की जो सबसे बड़ी खासियत है वो है इसकी बैटरी. कंपनी ने इस फ़ोन में 4000mAh की बैटरी दी है. अगर इस स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स पर नज़र डालें तो, इसमें आपको 5-इंच की FHD डिस्प्ले मिल रही है जो कि एक IPS पैनल है. साथ ही इसमें ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 430 चिपसेट मौजूद है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.4GHz है. फ़ोन ग्राफ़िक्स के लिए एड्रेनो का 505 GPU भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है.

अगर कैमरा की चर्चा करें तो फ़ोन में 13MP का सोनी IMX258 इमेज सेंसर, PDAF और LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ साथ इसमें एक 8MP का सोनी इमेज सेंसर भी मौजूद है, जिसके माध्यम से आप बढिया से बढ़िया सेल्फी ले सकते हैं. इसके साथ ही इसके कैमरा को वाइब शॉट भी दिया गया है. इसके अलावा अगर अन्य फीचर और स्पेक्स पर चर्चा करें तो फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. साथ ही इसमें वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.1, GPS के साथ A-GPS भी इसमें मौजूद है.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo