मोटो G5 प्लस में मौजूद होगी 5.2-इंच की डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल का कैमरा

HIGHLIGHTS

साथ ही मोटो G5 प्लस में भी एक रिडिजाइन फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद हो सकता है.

मोटो G5 प्लस में मौजूद होगी 5.2-इंच की डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल का कैमरा

अगर ऑनलाइन सामने आई जानकारी को सही माना जाये तो मोटो G5 प्लस में 5.2-इंच की डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल के “रैपिड फोकस कैमरे” के साथ मौजूद होगी. साथ ही इसमें एक बिलकुल नए डिजाईन वाला फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा. यह NFC और 3000mAh बैटरी से भी लैस हो सकता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

सामने आई तस्वीर पर गौर किया जाये तो इस डिवाइस को “Moto $$” नाम दिया गया है. हालाँकि यह नाम सही नहीं माना जा सकता है. अब इसे देख कर तो यही माना जा सकता है कि कंपनी ने अभी तक इस फ़ोन का नाम नहीं रखा है. इस फोन पर लगे एक प्लास्टिक फ्लिम पर दी गई जानकारी पर गौर करें तो इसमें 2.0GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर भी मौजूद होगा.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है, जब मोटो G5 प्लस के बारे में कोई लीक सामने आया है. इससे पहले भी इस फ़ोन के बारे में कई लीक सामने आ चुके हैं, जिनके जरिये इस फ़ोन के बारे में कई तरह की जानकारी भी मिली है.

कुछ समय पहले मोटो G5 प्लस की कुछ लाइव इमेजेज भी सामने आई थीं. जिसके जरिये इस स्मार्टफ़ोन के डिजाईन के बारे में काफी जानकारी मिली थी. इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा. उम्मीद है कि, यह डिवाइस मार्च 2017 में पेश हो और इसे MWC 2017 के दौरान भी एक्शन में देखा जा सकता है.

मोटो G5 प्लस में एक नए डिजाईन वाला कैमरा भी मौजूद हो सकता है, जिस की हमें पहले सामने आई कई लीक्स में भी देखा है. नए डिजाईन वाला कैमरा बहुत कुछ मोटो Z सीरीज के तहत आने वाले फोंस के कैमरे के डिजाईन की तरह होगा. कैमरे के नीचे मोटो का लोगो नज़र आता है. इससे पहले सामने आये लीक्स में दावा किया गया था कि, यह फ़ोन 5.5-इंच की डिस्प्ले से लैस होगा.

इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी नोट 4 के बारे में जरिये सब कुछ (रिव्यु)

इसे भी देखें: इंटेक्स Aqua 5.5 VR के बारे में जरिये सबकुछ इस रिव्यु के जरिये

 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo