Xiaomi Redmi Note 5 की लीक हुई तस्वीर में दिखी 18:9 डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 625 SoC

HIGHLIGHTS

लीक हुई तस्वीर से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन 4000mAh की बैटरी, 12MP रियर कैमरा, 64GB स्टोरेज और नूगा पर आधारित MIUI 9 से लैस होगा.

Xiaomi Redmi Note 5 की लीक हुई तस्वीर में दिखी 18:9 डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 625 SoC

Xiaomi जल्द ही अपने Redmi Note 5 स्मार्टफोन को पेश कर सकता है. एक वीबो यूज़र ने इस फोन की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 18:9 के एस्पेक्ट के रेश्यो वाली डिस्प्ले के साथ आएगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

लीक हुई तस्वीर के अनुसार, इस फोन में 4000mAh की बैटरी, 12MP का रियर कैमरा, 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगा. यह स्मार्टफोन 5.99-इंच की FHD+ स्क्रीन के साथ आएगा जिसका रेज़ोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल है. यह डिवाइस एंड्राइड नूगा पर आधारित MIUI 9 पर चलेगा. इस लीक से यह भी पता चलता है कि यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 625 SoC पर चलेगा. ये स्पेसिफिकेशंस चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENNA पर देखी गईं स्पेसिफिकेशंस से मेल खाती हैं. 

Xiaomi जल्द ही भारत में Redmi Note 5 लॉन्च कर सकता है. इस साल जनवरी में लॉन्च हुए Redmi Note 4 का देश में काफी अच्छा स्वागत किया गया था. अगस्त महीने तक, कंपनी का कहना था कि कंपनी ने भारत में इस डिवाइस के 5 मिलियन यूनिट्स बेचे हैं. हाल ही में आई IDC की रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi भारत में तेज़ी से बढ़ोतरी करने वाला ब्रैंड है. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo