मिज़ू MX6 स्मार्टफ़ोन की कीमत होगी $345?

HIGHLIGHTS

मिज़ू के को-फाउंडर Bai Yongxiang ने एक वेइबो पोस्ट पर जानकारी दी थी कि, MX6 स्मार्टफ़ोन की कीमत लगभग RMB 2,000 (लगभग $300) होगी,

मिज़ू MX6 स्मार्टफ़ोन की कीमत होगी $345?

अभी पिछले हफ्ते ही मिज़ू के को-फाउंडर Bai Yongxiang ने एक वेइबो पोस्ट पर जानकारी दी थी कि, MX6 स्मार्टफ़ोन की कीमत लगभग RMB 2,000 (लगभग $300) होगी, और अब चीन में एक नया लीक सामने आया है जिसमें जानकारी दी गई है कि, इस फ़ोन की कीमत RMB 2,299 (लगभग $345) होगी.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी थी कि, MX6 अपने सेगमेंट का बेस्ट डिज़ाइन स्मार्टफ़ोन होगा. इसके साथ ही एक दूसरे लीक में जानकारी दी गई थी कि, यह फ़ोन एक स्मार्ट केस के साथ आएगा, जिसमें LED नोतिफीकेसन लाइट मौजूद होगी. 

MX6 स्मार्टफ़ोन अभी हाल ही में बेंचमार्किंग वेबसाइट अनटूटू और गीकबेंच पर लिस्ट किया गया था. यह स्मार्टफ़ोन 19 जुलाई को लॉन्च होगा.

इसे भी देखें: लेनोवो K5 नोट 20 जुलाई को आयेगा भारत

इसे भी देखें: फिजिकल कीबोर्ड्स अभी भी है डिमांड में: ब्लैकबेरी

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo